आरा : आइएसओ मान्यता प्राप्त सदर अस्प्ताल की स्थिति बहुत ही बदतर है. चिकित्सक बड़ा से बड़े से बड़े रोग ठीक कर लेने का दावा करते है, परंतु स्थिति ऐसी है कि गंदगी के कारण रोगियों में संक्रमण का खतरा बना रहता है. हालांकि अस्पताल के अधिकारी यह कहते हैं कि अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं और मरीजों की सुविधाओं का भरपूर ख्याल रखा जाता है.
लेकिन, अस्पताल में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था तक नहीं है. इमरेजेंसी वार्ड हो या फिर पोस्टमार्टम के सामने की तस्वीर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है़ साफ-सफाई के प्रति लापरवाही इस कदर है कि हर तरफ उपयोग के बाद फेंके गये निडिल, दवाइयों के टूटी शीशियां, ऑपरेशन में उपयोग किये गये गंदे कपड़े, नाले का बदबूदार जमा पानी से मरीजों व उनके परिजनों को रू-ब-रू हाेना पड़ता है.