24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संक्रमण के खतरे से सहमे हैं मरीज

आरा : आइएसओ मान्यता प्राप्त सदर अस्प्ताल की स्थिति बहुत ही बदतर है. चिकित्सक बड़ा से बड़े से बड़े रोग ठीक कर लेने का दावा करते है, परंतु स्थिति ऐसी है कि गंदगी के कारण रोगियों में संक्रमण का खतरा बना रहता है. हालांकि अस्पताल के अधिकारी यह कहते हैं कि अस्पताल में सभी तरह […]

आरा : आइएसओ मान्यता प्राप्त सदर अस्प्ताल की स्थिति बहुत ही बदतर है. चिकित्सक बड़ा से बड़े से बड़े रोग ठीक कर लेने का दावा करते है, परंतु स्थिति ऐसी है कि गंदगी के कारण रोगियों में संक्रमण का खतरा बना रहता है. हालांकि अस्पताल के अधिकारी यह कहते हैं कि अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं और मरीजों की सुविधाओं का भरपूर ख्याल रखा जाता है.

लेकिन, अस्पताल में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था तक नहीं है. इमरेजेंसी वार्ड हो या फिर पोस्टमार्टम के सामने की तस्वीर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है़ साफ-सफाई के प्रति लापरवाही इस कदर है कि हर तरफ उपयोग के बाद फेंके गये निडिल, दवाइयों के टूटी शीशियां, ऑपरेशन में उपयोग किये गये गंदे कपड़े, नाले का बदबूदार जमा पानी से मरीजों व उनके परिजनों को रू-ब-रू हाेना पड़ता है.

मच्छरों के प्रकोप से रहना मुश्किल : साफ-सफाई नहीं होने व जहां-तहां कचरे का ढेर लगे रहने के कारण अस्पताल में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है. स्थिति ऐसी है की रात तो दूर दिन में भी वहां रहना मुश्किल है. इससे अस्पताल में पहुंचनेवाले रोगियों व उनके परिजनों में मच्छर जनित रोग होने का भय बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें