Advertisement
बीफ के मुद्दे पर लड़ाना चाहती है भाजपा : नीतीश कुमार
जगदीशपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी बीफ के नाम पर लोगों का लड़ाना चाहती है. भाजपा कभी गो हत्या पर प्रतिबंध को मुद्दा बना रही है, तो कभी गुलाबी क्रांति का नारा देकर लोगों को लड़ने का प्रयास करती है. मोदी सरकार के 16 माह के कार्यकाल में देस से बीफ का […]
जगदीशपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी बीफ के नाम पर लोगों का लड़ाना चाहती है. भाजपा कभी गो हत्या पर प्रतिबंध को मुद्दा बना रही है, तो कभी गुलाबी क्रांति का नारा देकर लोगों को लड़ने का प्रयास करती है. मोदी सरकार के 16 माह के कार्यकाल में देस से बीफ का निर्यात 15 प्रतिशत तक बढ़ गया है. गुजरात में वर्ष 2000 की तुलना में आज 225 प्रतिशत बीफ का उत्पादन बढ़ गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड के बलुआचक हाट परिसर में जदयू प्रत्याशी अजय मंडल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक तरफ बूचड़खाना हटाने की बात करती है और दूसरी तरफ बूचड़खाने पर सब्सिडी का भी प्रावधान करती है. एक तरफ महागंठबंधन है, जिसमें आपसी मेल व समझदारी है.
दूसरी तरफ भाजपा गंठबंधन है, जिसमें न तालमेल है और न एकता. उन्होंने कहा कि भाजपा भारतीय संस्कृति की दुहाई देती है और कहती है कि बुजुर्गों का सम्मान कीजिए, लेकिन जिस कैलाशपति मिश्र ने भाजपा के लिए खुद को समर्पित कर दिया था आज उनकी बहू का टिकट ही काट दिया. चंद्रमोहन राय और शत्रुघ्न सिन्हा को भी दरकिनार कर दिया, जबकि एक समय में बिहारी बाबू के ही नाम पर ही भाजपा भीड़ जुटाने का काम करती थी. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. वे विकास की बात करते हैं, जबकि केंद्र के 16 माह के शासनकाल मे क्या विकास हुआ यह नहीं बता पा रही है.बीजेपी मे नेताओं का भी अकाल है. यह भी तय नहीं है कि मौका मिलने पर किसे सीएम बनायेंगे. इसलिए ये मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन क्या मोदी ही बिहार के सीएम होंगे. कल को पंचायत चुनाव भी भाजपा मोदी के ही नेतृत्वमें लड़ेगी.
श्री कुमार ने कहा यदि हमें दुबारा मौका मिलेगा, तो बिहार को और आगे ले जाने का काम करेंगे. यदि मुझे पुन: मौका मिला, तो मैं हर घर में शौचालय की व्यवस्था कराऊंगा, पेयजल के लिए नल लगाये जायेंगे, 2016 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचायी जायेगी. गांव मे नालियों और रास्ते का निर्माण कराया जायेगा. गांवों को इतना स्मार्ट बनाया जायेगा कि गांव के लोग स्मार्ट सिटी की ओर झांकने तक नहीं जायेंगे. छात्र छात्राओं को 12वीं से आगे पढ़ाई के लिये चार लाख का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा.
युवाओं को हुनरमंद बनाने का कार्य किया जायेगा. छात्रों को अंगरेजी, हिंदी, उर्दू के साथ साथ कंप्यूटर की शिक्षा दी जायेगी. मोदी और भाजपा स्मार्ट सिटी की बात करते हैं,
लोकसभा चुनाव की गलती ना दोहरायें : पीके शाही
शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि जनता ने 16 माह में मोदी के खोखले वादों को देख लिया है. भाजपा केवल सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है. दूसरी ओर नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास हुआ है. उन्होंने जो भी वादा किया उसे पूरा किया. इसलिये जनता लोकसभा चुनाव की गलती ना दोहरायें. जदयू प्रत्याशी अजय मंडल ने कहा कि उनसे जो भी गलती हुई है उसे माफ कर महागंठबंधन को जितायें. सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ बबलू यादव ने की. सभा को कांग्रेस नेता परवेज जमाल, जिप सदस्य राबिया खातून, घनश्याम मंडल, सुनील तिवारी, गोपाल भगत आदि ने भी संबोधित किया. मंच पर राजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अली असरफ सिद्दीकी, मो मुश्तकीम, मो. अकबर, पप्पू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement