36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जन भर लोग जख्मी

सरैया : आरा-सरैया मुख्य मार्ग पर गरेया मठ के पास बस और ऑटो के टक्कर होने से लगभग दर्जन भर लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से आरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें की मफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सरैया […]

सरैया : आरा-सरैया मुख्य मार्ग पर गरेया मठ के पास बस और ऑटो के टक्कर होने से लगभग दर्जन भर लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से आरा सदर अस्पताल भेजा गया,

जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें की मफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सरैया मुख्य मार्ग पर रंजन बस महुली घाट से आरा की तरफ आ रही थी, जबकि ऑटो से सरैया की ओर जा रही थी तभी गरेया मठ के समीप डंफर चालक ओवर टेक करने लगा,

जिसके कारण बस व ऑटो में सीधी टक्कर हो गयी, जिससे ऑटो में सवार राम लखन राम पिता शिवजी राम लक्ष्मीपुर निवासी, निहिर कुमारी लक्ष्मीपुर निवासी, टुन्नी देवी पति अनिल राम लक्ष्मीपुर निवासी, डब्लु तिवारी पिता अखिलेश तिवारी सार सिवान निवासी, टिंकू कुमार पिता रामजी चौधरी लक्ष्मीपुर निवासी, राज कुमार यादव पिता कपिलदेव यादव सिन्हा, कुसुम देवी पति स्व शिवमंगल सिंह, कुकुमदेवी पति स्व राज नारायण सिंह दोनो गुंडी निवासी, अंशु कुमार पिता नन्हक साह लक्ष्मीपुर निवासी, राकेश चौधरी सिन्हा, अमित कुमार पिता दशरथ ठाकुर महुदही निवासी बुरी तरह जख्मी हो गये.

घटना के बाद बस चालक बस छोड़ फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जब तक मुफस्सिल थाना की पुलिस एंबुलेंस के साथ पहुंचती तब तक स्थानीय लोगों की सहायता से अन्य वाहनों से घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया था. पुलिस द्वारा डंफर, बस तथा ऑटो को अपने गिरफ्त में ले लिया. वहीं सदर अस्पताल में घायलों से मिलने के लिए विश्वनाथ सिंह, हाकिम प्रसाद, पप्पू तिवारी, बबलू सिंह, दया शंकर, सहेंद्र सिंह तथा अन्य लोग पहुंचे.

और प्रश्न जीत ने जान की बाजी लगा बचायी जान : आरा-सरैया मुख्य मार्ग पर बस और ऑटो की टक्कर के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. चारों ओर जख्मीयों के चीत्कार की आवाज सुनायी देने लगी. आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और घायलों को ऑटो से निकालने में लग गये.
उसी में बखोरापुर से मां काली का दर्शन कर आ रहा एक युवक प्रश्न जीत यादव ने घायलों की मदद करने में लग गया. उसने ऑटो के नीचे दबे कई लेागों को निकाला. उसके कार्य को देख कई लोग भी हाथ बढ़ाने लगे.
चालकों की लापरवाही के हुई दुर्घटना : आये दिनों चालकों के लापरवाही के कारण इस तरह की सड़क दुर्घटना हो रही है. लोग पीडि़त हो रहे हैं, लेकिन कोई सबक नहीं लेता. बसों पर ओवर लोडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज चलाने की होड़ इस तरह के हादसे को आमंत्रण दे रही है.
खास कर ऑटो चालक (कम उम्र) जिसे कम दामों पर ऑटो मालिकों द्वारा रखा जा रहा है. प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी अनजान बनी हुई. अगर इन सभी बिंदुओं पर प्रशासन व गाड़ी चालक तथा ऑनर ध्यान दे, तो शायद ऐसा हादसा न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें