आरा : आदर्श आचार संहिता को लेकर चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत नवादा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक से एक लाख दस हजार बरामद किया है.
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं पैसे की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पीके झा ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक के डिक्की से एक लाख 10 हजार रुपये बरामद हुआ,
जिसके कागजात दोनो लोगों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया. फिलहाल पैसा को जब्त कर टीम के जिम्मे सौंप दिया गया. इस मौके पर रवींद्र कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.