36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवारों के भाग्य बदल सकते हैं 12333 नये मतदाता

संवाददाता : डुमरांव लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार नये मतदाता बने 12 हजार तीन सौ 33 युवा अपने भविष्य के चिंतन को लेकर वोट करेंगे. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान में हिस्सेदारी को लेकर युवाओं में उत्साह बना हुआ है़ चुनावी तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही नये मतदाता बने युवा वर्गा […]

संवाददाता : डुमरांव लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार नये मतदाता बने 12 हजार तीन सौ 33 युवा अपने भविष्य के चिंतन को लेकर वोट करेंगे. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान में हिस्सेदारी को लेकर युवाओं में उत्साह बना हुआ है़

चुनावी तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही नये मतदाता बने युवा वर्गा में चुनाव का रंग चढ़ने लगा है़ कोचिंग संस्थानों व कॉलेजों में भी युवा कयास लगाने में व्यस्त हैं कि अबकी बार किसकी सरकार बनेगी़ हालांकि चुनाव की घड़ी नजदीक आ गयी है़

ऐसे में अब इन युवाओं की भूमिका अहम हो गयी है़ समीकरण के अनुसार युवा मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य बदल सकते हैं. युवाओं के बेहतर जीवन व भविष्य में बदलाव के मुद्दों पर प्रभात खबर ने कुरेदा, तो युवा छात्र-छात्राओं के बीच अपने भविष्य की चिंता को लेकर छटपटाहट है़

प्रोफेसर डॉ व इंजीनियर का सपना पाले युवा बताते हैं कि यहां अब भी आधारभूत सुविधाएं नहीं है़ं अच्छे अंक के बावजूद डोनेशन की मांग होती है़ ऐसे में गरीब बच्चों का भविष्य अंधकारमय बन जाता है़ युवाओं ने बताया कि सबसे जरूरी है बुनियादी जरूरतों में सुधार की. लोगों की जरूरतें प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाए़ं क्षेत्र में पहली बार युवा वोटरों की तादाद बढ़ी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें