आरा : आरा ग्रामीण बाल विकास परियोजना कार्यालय ने क्षेत्रीय स्तर सह आंगनबाड़ी केंद्रवार मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इसको लेकर आरा ग्रामीण बाल विकास परियोजना कार्यालय के सीडीपीओ अर्चना कुमारी द्वारा क्षेत्रीय स्तर मतदाता जागरूकता रैली को सफल बनाने को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रवार महिला पर्यवेक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की गयी थी,
जिसका नेतृत्व अपने-अपने क्षेत्र में महिला पर्यवेक्षिका द्वारा किया गया. अलीपुर पंचायत के अलीपुर गांव में महिला पर्यवेक्षिका गीता कुमारी सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें अलीपुर पंचायत के सेविका और सहायिकाओं ने हिस्सा लिया.
मतदाता जागरूकता रैली के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लोकतंत्र का महापर्व मतदान को सफल बनाने के लिए सभी महिला और पुरुष 28 अक्तूबर को मतदान करने घर से अवश्य निकले की नारे लगा रही थी.
वहीं भकुरा में निकाली गयी रैली का नेतृत्व महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, कुंडिया में निकाली गयी रैली का नेतृत्व में महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, महुली में निकाली गयी रैली का नेतृत्व महिला पर्यवेक्षिका आकांक्षा कुमारी, यादवपुर में निकाली गयी रैली का नेतृत्व महिला पर्यवेक्षिका सकुंतला कुमारी, रामपुर सनदिया में निकाली गयी रैली का नेतृत्व महिला पर्यवेक्षिका प्रतिभा कुमारी तथा अगड़संडा में निकाली गयी रैली का नेतृत्व महिला पर्यवेक्षिका मीरा कुमारी ने किया. वहीं,
सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामापुर सनदिया एवं सनदिया की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व आरा ग्रामीण की महिला पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी ने किया.
पंचायत भवन रामापुर सनदिया से निकाली गयी रैली बड़की सनदिया, रामापुर बभनौली, बखरिया, रामदेव छपरा, बलुआ एवं सनदिया पंचायत के छोटकी सनदिया रत्नपुर आदि गांव का भ्रमण किया. इस दौरान सेविका-सहायिका ने नारे भी लगाये. साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.
जगदीशपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली में शामिल विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न तरह के स्लोगन लिखे बैनेर तख्तीया लिये सोनवर्षो गांव सहित अन्य जगहों का भ्रमण कर मतदाताओं को अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए जागरूकत किया गया. वहीं विशेष तौर पर महिलाओं को अपने मता प्रयोग अवश्य करने के लिए जागरूकता पैदा की गयी.
जागरूकता रैली में प्रधानाध्यापक अनिल कांत, सिकंदर सिंह, नागेंद्र सिंह, शत्रुध्न राम, इंदू कुमारी, सुनील कुमार ठाकुर सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रा शामिल थे.