24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

214 स्कूलों में एमडीएम बंद

बैंक खाते में राशि रहते हुए भी चावल का है अभाव आरा : जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण जिले के 214 विद्यालयों में पिछले एक सप्ताह से मिड डे मिल योजना बंद है. विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बंद होने का मुख्य कारण चावल नहीं होना बताया जा रहा है. विद्यालयों […]

बैंक खाते में राशि रहते हुए भी चावल का है अभाव
आरा : जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण जिले के 214 विद्यालयों में पिछले एक सप्ताह से मिड डे मिल योजना बंद है. विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बंद होने का मुख्य कारण चावल नहीं होना बताया जा रहा है.
विद्यालयों के बैंक खाते में मिड डे मिल योजना की राशि रहते हुए सिर्फ चावल नहीं रहने के कारण 214 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बंद पड़ी है. इसको लेकर पिछले दिनों एमडीएम प्रभारी ने निदेशक मिड डे मिल को पत्र भेज कर चावल की आपूर्ति कराने की मांग की थी. जिसके आलोक में आठ हजार क्विंटल चावल की मांग के विरुद्ध विभाग ने 7329 क्विंटल 70 केजी चावल भेजा है.
एमडीएम कार्यालय ने विद्यालयों में चावल आपूर्ति के पूर्व एसएफसी से चावल प्राप्ति के लिए एसोई निर्गत करने के लिए फाइल बढ़ायी है. लेकिन प्रशासन के आलाधिकारियों की लेट लतीफी कार्य संस्कृति के कारण अब भी एसोई निर्गत करने के लिए फाइल पर अनुमोदन नहीं मिल पायी है. फाइल किस स्तर पर लंबित है यह भी कोई बताने को तैयार नहीं है. ऐसे में जिले के 214 विद्यालयों में एमडीएम बंद होने से अध्ययनरत हजारों छात्र-छात्राएं योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं.
क्या कहते हैं डीइओ
डीइओ मेदो दास ने कहा कि जिले के बंद विद्यालयों में एमडीएम शुरू कराने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश प्रभारी एमडीएम को दिया गया है. साथ ही चावल का एसएफसी से उठाव के लिए एसोई निर्गत करने के लिए फाइल बढ़ा दी गयी है.
किस प्रखंड के कितने विद्यालयों में बंद है मध्याह्न भोजन योजना
जिले के 14 प्रखंडों के 214 विद्यालयों में एमडीएम योजना पिछले एक सप्ताह से बंद है. जिसमें आरा प्रखंड के 10 विद्यालय, बड़हरा प्रखंड के 45 विद्यालय, बिहिया प्रखंड के 1 विद्यालय, कोइलवर प्रखंड 21 विद्यालय, उदवंतनगर प्रखंड के 20 विद्यालय, शाहपुर प्रखंड के 11 विद्यालय, पीरो प्रखंड के 9 विद्यालय, सहार प्रखंड के 20 विद्यालय, चरपोखरी के 11 विद्यालय, तरारी के 36 विद्यालय, जगदीशपुर के 1 विद्यालय, संदेश के 2 विद्यालय, गड़हनी के 10 विद्यालय तथा अगिआंव के 17 विद्यालय सहित 214 विद्यालयों में एमडीएम बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें