28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बस व ट्रक में हुई टक्कर, 15 बच्चे जख्मी

आरा-पटना पथ पर महादेव रेस्टोरेंट के समीप घटी घटना आरा : आरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित महादेव रेस्टोरेंट के समीप स्कूल की छुट्टी होने पर डीएवी स्कूल के दर्जनों छात्र लौट रहे थे. अनियंत्रित होकर बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी, जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे 15 बच्चे जख्मी हो गये. दोनों वाहनों […]

आरा-पटना पथ पर महादेव रेस्टोरेंट के समीप घटी घटना
आरा : आरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित महादेव रेस्टोरेंट के समीप स्कूल की छुट्टी होने पर डीएवी स्कूल के दर्जनों छात्र लौट रहे थे. अनियंत्रित होकर बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी, जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे 15 बच्चे जख्मी हो गये. दोनों वाहनों की टक्कर के बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गयी.
बच्चों की आवाज को सुन कर आसपास के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस की सहायता से बस में फंसे स्कूली बच्चों को बाहर निकाला. बुरी तरह से फंसे बस चालक कृष्णचंद्र यादव को दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला गया. उसके बाद सभी जख्मी बच्चों को सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
कौन छात्र हैं जख्मी
आकांक्षा पिता कृष्ण तिवारी, सुप्रिया पिता राणा प्रताप, उपासना सिंह पिता कमलेश सिंह, सोनिया पांडेय पिता वेंकटेश्वर पांडेय, प्रतिभा कुमारी पिता संजय राय, परिबानो पिता अशोक सिंह, सिद्ध कुमारी पिता महेंद्र पांडेय, स्विटी कुमारी पिता राधा कृष्ण पांडेय, फुलकुमारी पिता उमेश कुमार, पंकज पांडेय पिता विनोद पांडेय, रूबी कुमारी पिता महेश कुमार संतोष कुमार पिता मनोज शंकर, प्रतीक, पूजा कुमारी, अफरोश अहमद पिता सलीम अहमद, आफताब आलम पिता अक्सर अली, अफरोस आलम पिता मो इरफान अंसारी गंभीर रूप से जख्मी है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इनमें से दो की हालत बेहद चिंताजनक बतायी जा रही है. चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. संतोष कुमार को उसके परिजन पटना लेकर इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिग होम में चले गये.
हादसे के बाद कांप गया बसचालक
डीएवी स्कूल के बस नंबर 6 का चालक कृष्णचंद्र यादव गौसगंजनिवासी अभी दो माह पहले ही स्कूल में ड्राइवर के लिए बहाल हुआ था. वह भी इस घटना को देखने के बाद कांप गया, क्योंकि जिस समय ट्रक के साथ उसकी टक्कर हुई वह खुद बस का ड्राइवर था. उसने कहा कि आज तक 14 साल दूसरे स्कूल में गाड़ी चलाते हो गया, लेकिन कभी ऐसी घटना नहीं घटी थी.
मम्मी बचाओ-बचाओ
जिस समय बस व ट्रक की टक्कर हुई, तो एक पल के लिए बस पर सवार स्कूली बच्चों का हकबक बंद हो गया. कुछ ही सेकेंड बाद बस में इधर-उधर गिरे पड़े बच्चों के मुंह से मम्मी बचाओ-बचाओ की सिर्फ आवाज निकल रही थी.
करीब तीन-चार मिनट तक कोई उनकी सुननेवाला नहीं था. बाद में स्थानीय लोग व राहगीर दौड़ कर बस में पहुंचे और उन बच्चों को बस से बाहर निकाला, तब तक स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी. बाद में सभी जख्मी स्कूली बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें