आरा : जय प्रकाश नारायण स्मारक परिसर में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ की बैठक पूर्व मेजर राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
संघ के कोर कमेटी के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरा आगमन एवं पैकेज के एलान पर खुशी जाहिर की. साथ ही वन रैंक, वन पेंशन जल्द लागू नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की गयी. पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री को सांसद राज कुमार के माध्यम से वन रैंक, वन पेंशन लागू करने के लिए ज्ञापन भी दिया. बैठक में सूबेदार मेजर जग नारायण सिंह, घनश्याम सिंह, आशा नंदन सिंह, कन्हैया सिंह, तेज नारायण सिंह, श्याम लाल नंद चौधरी आदि थे.