आरा : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विद्युत की चपेट में आने से शादी शुदा महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में युवक 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आ गया. जख्मी युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया.
बुधवार की सुबह चरपोखरी थाना क्षेत्र के बगही मानसागर गांव में घर में विद्युत कनेक्शन ठीक कर रही शादी शुदा महिला धारा प्रवाह करेंट की चपेट में आ गयी. जब तक घर के परिजन बचाने के लिए दौड़ते तब तक घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
मृतक 34 वर्षीय मानती देवी उमा सिंह की पत्नी बतायी जा रही है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं दूसरी ओर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में करंट की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक मुन्ना कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.