36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल पर हमले की आशंका, सुरक्षा कड़ी

खतरे के मद्देनजर मंडल कारा पर 24 घंटे पैनी नजर रखने की हिदायत आरा : आरा जेल में अंडर वर्ल्ड से जुड़े कई अपराधियों के एक साथ विचाराधीन कैदी के रूप में बंद रहने के कारण मंडल कारा पर हमले की आशंका जतायी जा रही है. कारा महानिरीक्षक ने जेल की सुरक्षा को लेकर हाइ […]

खतरे के मद्देनजर मंडल कारा पर 24 घंटे पैनी नजर रखने की हिदायत
आरा : आरा जेल में अंडर वर्ल्ड से जुड़े कई अपराधियों के एक साथ विचाराधीन कैदी के रूप में बंद रहने के कारण मंडल कारा पर हमले की आशंका जतायी जा रही है. कारा महानिरीक्षक ने जेल की सुरक्षा को लेकर हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. महानिरीक्षक ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने का निर्देश दिया है.
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को 24 घंटे पैनी नजर रखने की हिदायत दी गयी है. साथ ही मंडल कारा में बंद कई आपराधिक पृष्ठभूमि के कैदियों के कारण जेल के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाने को कहा गया है, ताकि कोई अपराधी जेल से भाग न सके या आपस में कोई घटना का अंजाम न दे सके.
सुनील के भोजन की हो रही जांच
बंद विधायक सुनील पांडेय हत्या की आशंका जाहिर की गयी है. वहीं, खाने में जहर मिला कर दिये जाने की भी आशंका व्यक्त की गयी है. इसको लेकर पांडेय के निजी सचिव वेंकटेश राय द्वारा डीएम को एक पत्र दिया गया है, जिसमें भी इस बात की आशंका व्यक्त की गयी है. जिला प्रशासन और जेल प्रशासन ने विधायक के साथ-साथ जेल की भी सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही जेल में आने -जाने वाले के साथ कैदियों से मुलाकाती करनेवाले पर भी जेल प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है.
विधायक की न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो सकती है पेशी
जेल में बंद विधायक सुनील पांडेय की हत्या की आशंका जाहिर करने के बाद उन्हें उपस्थापन में भी कारा प्रशासन एहतियात बरतेगा. एहतियात के तौर पर कोर्ट के आदेश पर सुनील पांडेय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हो सकती है.
मंगलवार को भी खाया घर का खाना
कारा प्रशासन द्वारा विधायक सुनील पांडेय का खाना लाने के लिए उनके एक भाई को अधिकृत किया गया है. भाई ने मंगलवार को घर से खाना लाया, जिसे विधायक ने खाया. विधायक के घर से दो बार खाना आया. पहली बार सुबह 9 बजे तथा दूसरी बार शाम को 3 बजे. सुबह विधायक ने चावल, सब्जी, दाल खायी, जबकि शाम को रोटी, सब्जी, दाल खायी. विधायक के खाने को कारा प्रशासन द्वारा गहन जांच के बाद विधायक के पास पहुंचाया गया.
लंबू शर्मा व सुनील पांडेय के वार्ड के बीच 100 मीटर की दूरी
मंडल कारा के अस्पताल वार्ड में भरती जदयू विधायक सुनील पांडेय तथा 1 नंबर वार्ड में भरती लंबू शर्मा के वार्ड की दूरी 100 मीटर है.
दूसरी कारा में हो सकता है स्थानांतरण
जिला प्रशासन सुरक्षा के ख्याल से कारा प्रशासन के आग्रह पर विधायक सुनील पांडेय का दूसरे कारा में स्थानांतरण कर सकता है. हालांकि अभी स्थानांतरण संबंधी कोई आदेश नहीं आया है. इस पर बुधवार को आदेश आने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसको लेकर जेल में चर्चा जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें