Advertisement
विधायक समर्थकों ने रिहाई की मांग को ले की बैठक
आरा : जदयू विधायक सुनील पांडेय के समर्थकों ने लोकतंत्र बचाव संघर्ष मोरचा के बैनर तले नागरमल के हाता में विशेष बैठक की, जिसकी अध्यक्षता जिला पार्षद आमोद राय ने की. बैठक के दौरान वक्ताओं ने जदयू विधायक सुनील पांडेय को जेल भेजे जाने के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए राज्य सरकार व राजद सुप्रीमो […]
आरा : जदयू विधायक सुनील पांडेय के समर्थकों ने लोकतंत्र बचाव संघर्ष मोरचा के बैनर तले नागरमल के हाता में विशेष बैठक की, जिसकी अध्यक्षता जिला पार्षद आमोद राय ने की.
बैठक के दौरान वक्ताओं ने जदयू विधायक सुनील पांडेय को जेल भेजे जाने के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए राज्य सरकार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधायक को जेल भेज कर नीतीश व लालू जातिवाद की राजनीति कर बिहार को बरबाद करने में लगे हुए हैं.
उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जदयू के राज्य सभा सांसद का नाम पूरे प्रकरण में बार-बार आ रहा है, लेकिन प्रशासन उस सांसद को गिरफ्तार कराने के बजाय नाम लेने से भी कतरा रहा है. बैठक में यह तय किया गया कि बंदी व तोड़फोड़ नहीं की जायेगी. यह इसलिए कि विधायक को बंदी के दौरान कोई परेशानी न हो. विधायक समर्थकों ने सुनील पांडेय को रिहा करने की मांग की.
बैठक में पप्पू चौबे, निर्मल सिंह, ब्रजेश यादव, अशोक राय, विष्णु मिश्र, गुड्डू साह, अनिल राय, जितेंद्र शर्मा, निलेश्वर उपाध्याय, शशि चौधरी, आलोक कुशवाहा, अजीत राय, संजीव पासवान, अशोक राम, दिलीप सिंह सहित प्रमुख थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement