36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह तीन सिपाही निलंबित

थानों का निरीक्षण. डीआइजी ने गैंगरेप के मामले में की कार्रवाई आरा : शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मो रहमान मंगलवार को आरा पहुंचे, जहां नवादा थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. डीआइजी ने दो दिन पूर्व महादलित परिवार की महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले की समीक्षा की. वहीं इस मामले में […]

थानों का निरीक्षण. डीआइजी ने गैंगरेप के मामले में की कार्रवाई
आरा : शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मो रहमान मंगलवार को आरा पहुंचे, जहां नवादा थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. डीआइजी ने दो दिन पूर्व महादलित परिवार की महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले की समीक्षा की.
वहीं इस मामले में कार्य में लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए क्रॉस मोबाइल के तीन जवान नौशाद खां, चंद्रमणी तथा गोविंद को निलंबित कर दिया है. डीआइजी ने हाल के दिनों में घटित आपराधिक घटनाओं का भी समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं को भी थानाध्यक्ष नजरअंदाज न करे और इसकी सूचना तुरंत अपने वरीय अधिकारियों को दे, ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो सके.
उन्होंने कहा कि लंबित कांडों का जल्द-से-जल्द निष्पादन करें. कांडों के अनुसंधान में किसी प्रकार के लापरवाही की बात सामने आती हैं, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी जेपी राय, सदर एसडीपीओ विनोद कुमार रावत, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साही, नवादा थानाध्यक्ष पीके झा सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
फरार चल रहे अभियुक्त की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी हो : डीआइजी मो रहमान ने कहा कि कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि महादलित परिवार के महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जल्द-से-जल्द आरोप पत्र दाखिल करें.
डीआइजी ने बताया कि इस मामले में तीन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस पदाधिकारियों को आम लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने का निर्देश दिया.
महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला सह अनुसंधानकर्ता सदर अस्पताल पहुंच कर महिला के उस बयान का रजिस्टर से मिलान किया. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाजरत अपने भाई से मिलने के लिए बिहिया से आरा आ रही थी. महिला के इस बयान की सत्यता को लेकर सदर अस्पताल के ओपीडी और इंडोर रजिस्टर की जांच की गयी, जिसमें महिला के भाई भरती है. वहीं जिस वार्ड में उसे भरती किया गया था, वहां के पास के मरीजों से भी पूछताछ की गयी.
हर जगह दिखे पुलिस की उपस्थिति
डीआइजी ने कहा कि चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए हर जगह पुलिस की उपस्थिति दिखनी चाहिए. उन्होंने नियमित रूप से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैट्रोलिंग, वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया. उन्होंने कहा कि सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की उपस्थिति दिखनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें