15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली-सड़क की मांग को ले ग्रामीण उतरे सड़क पर

बिजली, सड़क से वंचित मदनपुर गांव के ग्रामीण मंगलवार को सड़क पर उतर आये. बिजली और सड़क की मांग को लेकर आरा-सहार मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया, जिसके बाद यातायात […]

बिजली, सड़क से वंचित मदनपुर गांव के ग्रामीण मंगलवार को सड़क पर उतर आये. बिजली और सड़क की मांग को लेकर आरा-सहार मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका.

आरा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के ग्रामीण मंगलवार को बिजली, सड़क सहित बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर सड़क पर उतरे, जिसके बाद बरूणा गांव के समीप आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.

सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि सड़क की स्थिति इतनी जजर्र हो चुकी है कि बरसात के दिनों में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं गांव में बिजली न होने से आज भी लोग लालटेन युग में जीने को विवश हैं. इधर मुख्य मार्ग दो घंटे तक जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ, सीओ तथा स्थानीय थानाध्यक्ष सचिन देव के काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद यातायात को सुचारु रूप से बहाल कराया जा सका. वहीं जल्द-से-जल्द गांव में बिजली और सड़क सुविधा मुहैया कराने की बात कही गयी.

पहले भी किया जा चुका है सड़क जाम : बिजली और सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण पहले भी सड़क जाम कर चुके हैं, उस समय भी अधिकारियों द्वारा जल्द-से-जल्द गांवों में विद्युतीकरण तथा सड़क बनाने की बात कही गयी थी, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई, जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीण का मंगलवार को सड़क पर उतर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें