28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद प्रत्याशी राधा चरण साह ने किया नामांकन

आरा : नगर निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव के नामांकन दाखिला के पांचवें दिन राजद प्रत्याशी राधा चरण साह ने निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार पाल के समक्ष परचा भरा. नामांकन दाखिला को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल अपने कार्यालय कक्ष में बैठे हुए थे, जिसके बाद 10 प्रस्तावकों के साथ राजद […]

आरा : नगर निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव के नामांकन दाखिला के पांचवें दिन राजद प्रत्याशी राधा चरण साह ने निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार पाल के समक्ष परचा भरा. नामांकन दाखिला को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल अपने कार्यालय कक्ष में बैठे हुए थे, जिसके बाद 10 प्रस्तावकों के साथ राजद प्रत्याशी ने पहुंच कर अपना नामजदगी का परचा भरा.
नर्वाची पदाधिकारी को सहयोग करने को लेकर नाम निर्देशन पत्र कोषांग के वरीय पदाधिकारी उमेश कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार भी पूरे दिन आरओ कार्यालय में डटे रहे. वहीं दूसरी ओर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष के बाहर और परिसर में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर उप जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय शर्मा तथा आत्मा के निदेशक यदुनंदन प्रसाद सहित चार दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी.
साह नकद एक लाख रुपये के हैंमालिक : राजद प्रत्याशी राधा चरण साह के पास हाथ में नकदी के रूप में मात्र एक लाख रुपये कैश है. वहीं उनके पत्नी के पास हाथ में नगद कैश 75 हजार रुपये है, जबकि श्री साह के बैंक खाते में नौ लाख 52 हजार 994 रुपये जमा राशि है. वहीं उनके पास एलआइसी के 10 लाख का बीमा भी है, जबकि उनके पत्नी के बैंक खातों में छह लाख 18 हजार 893 रुपये जमा राशि है.
करोड़ों रुपये मूल्य की हैं अंचल संपत्ति : राजद प्रत्याशी राधा चरण साह के पास करोड़ों रुपये बाजार मूल्य के अचल संपत्ति के रूप में जमीन और जयदाद उपलब्ध है, जिसमें मोती टोला स्थित 13 कट्ठा जमीन, रिगल होटल 40800 वर्ग फुट जमीन में और महावीर टोला का अपटमेंट 39 हजार वर्ग फुट जमीन में स्थित है, जिसका बजार मूल्य एक करोड़ 50 लाख है. इस प्रकार से राजद प्रत्याशी छह करोड़ 83 लाख 52 हजार 400 रुपये मूल्य के अचल संपत्ति के मालिक है, जबकि उनकी पत्नी के पास दो करोड़ 20 लाख का अंचल संपत्ति उपलब्ध है.
एसएन बाला प्रसाद होंगे प्रेक्षक : नगर निकाय कोटे के एमएलसी चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 86वीं बैच के अधिकारी इ एसएन बाला प्रसाद को प्रेक्षक नियुक्त किया है. प्रेक्षक 19 जून को नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा कार्य के दौरान मौजूद रहेंगे. प्रेक्षक नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दी गयी है.
कार्मिक सह प्रशिक्षण कोषांग मतदान दल का करें गठन : डीएम ने कार्मिक सह प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा को मतदान दल, गश्ती दल तथा मतगणना दल का गठन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोषांग प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण देने, माइक्रो प्रेक्षक एवं कैमरा मैन की प्रतिनियुक्ति एवं प्रशिक्षण देने की तैयारी पूरी करे.
वहीं दूसरी ओर लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय ने परचा खरीदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें