Advertisement
प्राचार्य को किया गया निलंबित, विद्यालय में तालाबंद
आरा : समयानुसार शिक्षकों को विद्यालय आने की बात कहना जमीरा मध्य विद्यालय के प्राचार्य डॉ सियाराम मिश्र को महंगा पड़ गया. शिक्षकों ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राचार्य को निलंबित करा दिया. इसे लेकर स्कूल के छात्र व अभिभावक गोलबंद हो गये. विद्यालय में तालाबंदी कर पठन-पाठन कार्य को ठप कर दिया. […]
आरा : समयानुसार शिक्षकों को विद्यालय आने की बात कहना जमीरा मध्य विद्यालय के प्राचार्य डॉ सियाराम मिश्र को महंगा पड़ गया. शिक्षकों ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राचार्य को निलंबित करा दिया.
इसे लेकर स्कूल के छात्र व अभिभावक गोलबंद हो गये. विद्यालय में तालाबंदी कर पठन-पाठन कार्य को ठप कर दिया. छात्रों का कहना था कि प्राचार्य का निलंबन वापस करते हुए उनका पुन: विद्यालय में योगदान कराया जाये. इसे लेकर पूरे दिन छात्रों ने विद्यालय में जम कर हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के शिक्षक शिवजी मिश्र, तनुजा कुमारी और वर्षा मिश्र समय से विद्यालय नहीं आती थी. इसे लेकर प्राचार्य ने शिक्षकों को समयानुसार विद्यालय आने की बात कही, जिसके बाद शिक्षक एकजुट होकर प्राचार्य के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए विभाग में आवेदन दिया, जिसके बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राचार्य को निलंबित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement