15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण कोरिया में परचम लहरायेगी वीर कुंवर सिंह विवि की छात्रा चेतना

अंतरराष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत छात्र का हुआ चयन आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का नाम भारत ही नहीं विश्व के मानचित्र पर होगा. सूबे से दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा विनियम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की छात्र का चयन हुआ है. पूरे बिहार से सिर्फ […]

अंतरराष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत छात्र का हुआ चयन
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का नाम भारत ही नहीं विश्व के मानचित्र पर होगा. सूबे से दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा विनियम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की छात्र का चयन हुआ है. पूरे बिहार से सिर्फ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से ही एक छात्र का चयन हुआ, जो विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है.
बता दें की युवा कार्यक्रम एवं ख्ेाल मंत्रलय भारत सरकार के द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत दक्षिण कोरिया में युवा विनिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे देश के अलग-अलग जगहों से छात्रों का चयन कर एक टीम तैयार की गयी है. यह टीम दक्षिणी कोरिया के लिए रवाना हो गयी है. इस टीम में राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कार्यक्रम मंत्रलय के 150 व्यक्ति शामिल है. बिहार से वीर कुंवर सिंह विवि के अधीन संचालित अवधुत भगवान राम महाविद्यालय सासाराम की छात्र स्वयंसेवक चेतना का चयन किया गया है. विदित हो कि चेतना 2014 में गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए विवि की ओर से चयनित की गयी थी.
चेतना स्नातक पार्ट टू छात्र है और कथक नृत्य में पारंगत हासिल है, जिसका जलवा वह दक्षिण कोरिया में बिखेरेगी. चेतना सासाराम के मुरादाबाद मुहल्ला स्थित नरेंद्र कुमार की पुत्री है, जो पेशे से व्यवसायी है, जबकि इसकी मां देवमुनी एक शिक्षक है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वयंसेवक के रूप में कथक नृत्य पेश करने इनका चयन किया गया है. यह टीम 15 जून को को दक्षिण कोरिया में विभिन्न सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के बाद वापस लौटेगी. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए यह गौरव की बात है. क्योंकि यह पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने गयी है. ऐसे 2012 में सुमित्र महिला महाविद्यालय की छात्र स्वयं सेवक निमिशा पांडेय का भी चयन किया गया था, लेकिन किसी कारण वह नहीं जा सकी.
जंतु विज्ञान की छात्र गणतंत्र दिवस परेड के बाद अब कोरिया में सूबे का नाम करेगी रोशन
वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत अवधुत भगवान राम महाविद्यालय सासाराम की स्नातक पार्ट टू जंतु विज्ञान की छात्र चेतना अब गणतंत्र दिवस परेड के बाद दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा विनियम कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सूबे का नाम रोशन करेगी. इसके साथ ही विश्व के मानचित्र पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का नाम अंकित हो जायेगा. कार्यक्रम के दौरान कथक में महारथ हासिल रखने वाली चेतना अपनी कला की छटा बिखेरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें