बिहिया : नगर पंचायत बिहिया में घटिया डायवर्सन सड़क निर्माण को लेकर जगदेव सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की सुबह में नगर के डाकबंगला चौक पर बिहिया-जगदीशपुर मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ सड़क जाम को लेकर वाहन संचालकों में अफरा-तफरी मची रही़ मालूम हो कि बिहिया-जगदीशपुर मेन रोड में रेलवे के गुमटी नंबर 53ए पर ओवरब्रिज बनाने को लेकर निर्माण कार्य चल रहा है़
निर्माण एजेंसी द्वारा आवागमन चालू रखने के लिए आधा-अधूरा डायवर्सन का निर्माण कर मेन रोड को बंद कर दिया गया है़ सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे सेना के जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो का कहना था कि करोड़ों रुपये का टेंडर होने के बावजूद निर्माण एजेंसी द्वारा जो डायवर्सन बनाया गया है वह काफी घटिया स्तर का है़ डायवर्सन की कच्ची सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे व जलजमाव हो गया है, जिससे आवागमन में वाहन संचालकों और आमलोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं़ इसके अलावा वन वे रूट होने पर भी ट्रैफिक पुलिस के नहीं रहने से गाड़ियां एक ही मार्ग में प्रवेश कर जा रही हैं, जिससे घंटों जाम की स्थिति से लोगों को जूझना पड़ रहा है़
सेना के कार्यकर्ता डायवर्सन के लिए पक्की सड़क का निर्माण एवं डाकबंगला चौक, नवोदय चौक व पश्चिमी रेलवे गुमटी पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने और सड़क से बिल्कुल सटे गुजर रहे खतरनाक बिजली तारों को सड़क से दूर करने की मांग कर रहे थ़े
मामले की जानकारी मिलते हीं अंचलाधिकारी मनोज कुमार और थानाध्यक्ष जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन देकर तथा समझा-बुझा कर जाम हटवाया, तब जाकर यातायात सुचारु हो पाया़ सेना के जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी, तो सेना चरणबद्घ आंदोलन चलायेगी़ कार्यक्रम में सेना के जिला संरक्षक सर्वजीत सिंह, जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, अब्दुल हक, मो उमर अंसारी, लालपति यादव, जितेंद्र कुमार मौर्य, कमल महतो, मो असलम, बिरेंद्र कुमार, मिंटू सिंह समेत कई लोग मौजूद थ़े