36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के जिप उपाध्यक्ष के वाहन ने युवती को कुचला, पटना रेफर

आरा : नगर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के समीप स्कॉर्पियो वाहन के चपेट में आने से अर्चना कुमारी जख्मी हो गयी. 100 मीटर की दूरी तक वाहन बच्ची को घसीटते हुए ले गयी. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और चालक के साथ मारपीट की. वहीं वाहन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर […]

आरा : नगर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के समीप स्कॉर्पियो वाहन के चपेट में आने से अर्चना कुमारी जख्मी हो गयी. 100 मीटर की दूरी तक वाहन बच्ची को घसीटते हुए ले गयी. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और चालक के साथ मारपीट की. वहीं वाहन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को किसी तरह आक्रोशित लोगों के चुंगल से मुक्त कराया. यही नहीं गुस्साये भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पथराव के दौरान तीन पुलिस बल के जवान जख्मी हो गये.

भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जख्मी बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वहीं पुलिस पर पथराव करने तथा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने को लेकर दर्जन भर लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट निवासी सुखल प्रसाद के लड़की की बरात उत्तर प्रदेश से आयी थी. शादी समारोह में भाग लेने के लिए जख्मी लड़की अर्चना कुमारी भी आयी हुई थी. वाहन से उतरते वक्त तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो के चपेट में आ जाने से जख्मी हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने जम कर बवाल काटा. साथ ही वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए चालक की पिटाई कर दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया.

घटना के बाद बरात में मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद जिस तरह के विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई. बरात में भी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर उधर भागने लगे, जिससे शादी समारोह का पुरा माहौल भी खराब हो गया. उत्तर प्रदेश निवासी ओम प्रकाश कश्यप के पुत्र गणोश की बरात सिंडिकेट निवासी सुखल प्रसाद के यहां आयी थी. चारों तरफ मांगलिक गीत गाये जा रहे थे, लेकिन हादसे के बाद माहौल काफी बदल गया.

समय रहते पहुंची पुलिस, नहीं तो हालात होते कुछ और

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी, जिसका नतीजा यह हुआ कि हालात बेकाबू नहीं हुए. थोड़ी बहुत पुलिस को मशक्कत करने के बाद ही भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया. हालांकि घटना के बाद आक्रोशित लोग वाहन में आग लगाने के लिए जा ही रहे थे कि पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें