Advertisement
हाइटेक होने के साथ जंकशन बनेगा आरा स्टेशन
आरा : आरा रेलवे स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है. यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो आरा रेलवे स्टेशन निकट भविष्य में जंकशन के स्वरूप में आ जायेगा. वहीं इसके क्षेत्र का विस्तार पटना- करबिगहिया के तर्ज पर करने का कंसेप्ट रखा गया है. इसको लेकर रेल विभाग ने स्केच तैयार […]
आरा : आरा रेलवे स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है. यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो आरा रेलवे स्टेशन निकट भविष्य में जंकशन के स्वरूप में आ जायेगा. वहीं इसके क्षेत्र का विस्तार पटना- करबिगहिया के तर्ज पर करने का कंसेप्ट रखा गया है. इसको लेकर रेल विभाग ने स्केच तैयार कर लिया है.
इधर स्थानीय सांसद राज कुमार सिंह ने आइओडब्ल्यू द्वारा बनाये गये स्केच में आंशिक संशोधन करते हुए प्रस्ताव मांगा है. जहां प्लेटफॉर्म नंबर तीन से सटे तालाब की मिट्टी भराई कर प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच तैयार करने के साथ- साथ वाशिंग पीट का निर्माण करने जाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. वहीं सरकुलेटिंग एरिया में बिजनेस हब के अलावे वाहनों के लिए अलग स्टैंड निर्माण किये जाने का भी प्रस्ताव है. इसको लेकर रेलवे विभाग के तकनीकी सेल के अधिकारी स्केचिंग को फाइनल टच देने में लगे हुए हैं. इसको लेकर आज आइओ डब्ल्यू ने तकनीकी सेल के साथ एक बैठक कर अंतिम रूप देने में पूरे दिन लगे रहे.
आरा स्टेशन के बहुरेंगे दिन : स्थानीय स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने को लेकर रेलवे विभाग द्वारा कवायद शुरू कर दी गयी है. अब जल्द ही आरा स्टेशन जंकशन के स्वरूप में आ जायेगा. स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी, प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच का निर्माण कार्य कराया जायेगा.
सरकुलेटिंग एरिया में एक छत के नीचे सभी सुविधा होगी उपलब्ध : रेलवे विभाग द्वारा सरकुलेटिंग एरिया को आधुनिक किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिजनेस हब, दो पहिया, चार पहिया वाहन स्टैंड समेत कई आधुनिक सुविधा रेल यात्राियों को उपलब्ध होगी. सरकुलेटिंग एरिया के विकास से स्टेशन का टॉप लुक दिखाई देगा.
वाशिंग पीट बनने से बिहार झारखंड की कई गाड़ियां आरा से खुलेंगी : रेलवे द्वारा पटना जंकशन पर गाड़ियों का बोझ कम करने के उद्देश्य से आरा स्टेशन पर वाशिंग पीट बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. वाशिंग पीट बनने के बाद बिहार- झारखंड की कई गाड़ियां पटना और दानापुर के बजाय आये दिन आरा यार्ड आना शुरू हो जायेगा. वाशिंग पीट बनने से गाड़ियों की धुलाई का कार्य भी यार्ड में शुरू हो जायेगा.
आरा का माल गोदाम कुलहड़िया व बिहटा होगा शिफ्ट! : रेलवे विभाग द्वारा आरा माल गोदाम को शिफ्ट करने की कवायद जल्द ही शुरू की जायेगी. इसको लेकर कुलहड़िया या बिहटा में शिफ्टिंग का विचार विभाग कर रहा है. इसके प्रयास में स्थानीय सांसद भी लगे हैं.
करबिगहिया के तर्ज पर बिहारी मिल का होगा कंसेप्ट : स्थानीय रेलवे स्टेशन को जंकशन का रूप देने को लेकर रेलवे विभाग लगा हुआ है. इसको लेकर स्केच तैयार कर लिया गया है. पटना- करबिगहिया के तर्ज पर आरा बिहारी मिल का कंसेप्ट होगा.
क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार जैन ने कहा कि आरा स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने की कवायद विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर स्केच भी बना लिया गया है. इस अभियान में स्थानीय सांसद का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकुलेटिंग एरिया हाइ टेक हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement