Advertisement
सफलता : एनएच और हाइवे पर गिरोह के सदस्यों ने मचा रखा था आतंक
आरा : भोजपुर पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब अंतरराज्यीय वाहन लूट गिरोह के मुख्य सरगना अरविंद पाल समेत नौ लोगों को पुलिस ने एक मैजिक वाहन के साथ धर दबोचा. पकड़े गये लुटेरों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कहथू गांव निवासी अरविंद पाल, धनगाई थाना क्षेत्र के महुरहीं गांव निवासी […]
आरा : भोजपुर पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब अंतरराज्यीय वाहन लूट गिरोह के मुख्य सरगना अरविंद पाल समेत नौ लोगों को पुलिस ने एक मैजिक वाहन के साथ धर दबोचा. पकड़े गये लुटेरों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कहथू गांव निवासी अरविंद पाल,
धनगाई थाना क्षेत्र के महुरहीं गांव निवासी उमेश कुमार यादव उर्फ भिखारी यादव, जितेंद्र यादव, कौंरा गांव निवासी रामाशंकर यादव, पटना जिला थाना नौबतपुर के चैनपुरा दरियापुर निवासी सुनील कुमार, शाहपुर थाना क्षेत्र के पसौरा गांव निवासी कमलेश सिंह, बक्सर जिला के नवानगर थाना क्षेत्र के पिपरार गांव निवासी रामायण सिंह, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुरा निवासी नागेंद्र यादव, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बंैरहीं गांव निवासी अवधेश सिंह शामिल है.
एसपी ने बताया कि एनएच और स्टेट हाइवे पर हो रही वाहन लूट की घटनाओं में शामिल लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया था. 17 अप्रैल को गिरोह के सदस्य वाहन लूट की घटना को अंजाम देने के लिए लाल रंग की मैजिक वाहन पर सवार होकर जगदीशपुर से मोहनिया की तरफ जा रहे थे, जिसके बाद धनगाई थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के पास चेकिंग लगाया गया,
जहां से हथियार, कारतूस, वाहन, नशे की सूई के साथ सात लूटेरों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार के निशानदेही पर गिरोह के दो और सदस्यों को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि वाहन को गिरोह के सदस्य कुछ दूर तक पीछा करने के बाद ओवर टेक कर हथियार के बल पर समान से लदे वाहन को लूट लेते थे और चालक को नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश कर देते थे.
गिरफ्तार लुटेरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 23 फरवरी को बियर से लदा ट्रक तथा 14 मार्च को मैदा से भरा ट्रक लूटा गया था. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट गये वाहन को समान के साथ पटना जिले के बिहटा से बियर से भरा ट्रक और शाहपुर के सुहियां से मैदा से भरा ट्रक को बरामद कर लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement