28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 30 बीघे में गेहूं की फसल जल कर खाक

एक बार फिर जगदीशपुर क्षेत्र में बिजली की शॉट सर्किट से निकली छोटी सी चिनगारी ने जम कर तांडव मचाया. चिनगारी को जैसे ही हवा का साथ मिला आग का रूप ले लिया. देखते-ही-देखते बनकट गांव और सुंदरा गांव के दर्जनों किसानों के 30 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी. […]

एक बार फिर जगदीशपुर क्षेत्र में बिजली की शॉट सर्किट से निकली छोटी सी चिनगारी ने जम कर तांडव मचाया. चिनगारी को जैसे ही हवा का साथ मिला आग का रूप ले लिया. देखते-ही-देखते बनकट गांव और सुंदरा गांव के दर्जनों किसानों के 30 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी. किसानों ने स्थानीय पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाया. पूर्व में भी आगजनी की घटना में 40 बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी.
आरा/जगदीशपुर : शॉट सर्कि ट के वजह से लगी आग के चपेट में आकर बनकट तथा सुंदरपुर गांव के दर्जनों किसानों के 30 बीघा में खड़ी गेंहू की फसल जल कर खाक हो गयी.
स्थानीय किसानों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. बता दें कि शॉट सर्किट की वजह से निकली छोटी सी चिनगारी ने आग का रूप ले लिया, जिसकी चपेट में आकर 30 बीघा गेहूं की सफल जल कर खाक हो गयी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही किसानों ने पंप सेट के जरिये आग पर काबू पा लिया. तीन अप्रैल को भी शॉट सर्किट की वजह से लाल बिहारी सिंह टोला गांव के किसानों की 40 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी थी, जिसके बाद किसानों ने मुआवजे की मांग करते हुए बिहिया- जगदीशपुर पथ को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया था.
इन किसानों के जले फसल : शॉट सर्किट की वजह से जगदीशपुर के बनकट गांव तथा सुंदरा गांव के किसानों के 30 बीघा फसल जल कर राख हो गयी, जिसमें बनकट के चंद्रमा सिंह, गोपाल सिंह, जगमोहन सिंह, अवधेश सिंह, भरत सिंह, बहादुर सिंह, बलिराम सिंह, राम ध्यान सिंह, दीनानाथ सिंह, महेश यादव तथा सुंदरापुर गांव निवासी विनोद लाल, मुंशी लाल, बुटा साह, शिव कुमार सहित दर्जनों गांवों के किसानों के फसल जल कर खाक हो गयी.
शॉट सर्किट का खामियाजा भोग रहे किसान : किसान जहां प्राकृतिक की मार से परेशान है वहीं बिजली विभाग के लापरवाही की वजह से उनके फसल जल जा रहे हैं. आखिर किसानों को कब तक इस शॉट सर्किट का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
असामाजिक तत्वों ने खेत में लगायी आग
आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा गेहूं की फसल में आग लगा दी गयी, जिसमें खेत में खड़ी चार बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी.
इस घटना के बाद गांव के ही दो गुटों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के लोगों द्वारा धारदार हथियार से मार कर पंकज सिंह को जख्मी कर दिया गया. स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं इस घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है.
असामाजिक तत्वों द्वारा गेहूं के खेत में लगायी आग में बखरिया गांव निवासी जय बिहारी सिंह, राकेवल सिंह, अवध बिहारी सिंह, बृज कुमार साह के चार बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. इस घटना के बाद मनोज शर्मा, प्रभु शर्मा तथा सिगाशन शर्मा से जब पंकज सिंह ने पूछा तो उनके साथ मारपीट भी की गयी. वहीं, कोईलवर/चांदी संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के खनगांव पंचायत के रूपचकिया में अगलगी में गेहूं के पांच सौ बोङो राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रूपचकिया की राधिका कुंवर गेहूं के फसल काट खेत में बोङो बना रखी थी़ इसी बीच बीती रात कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने गेहूं के पांच सौ बोङो में आग लगा दी, जिससे पूरी फसल धू-धू कर जल गयी. इधर राधिका कुंवर ने चांदी थाना में अज्ञात के विरुद्घ एक मामला दर्ज कराया है़
दूध संग्रह केंद्र में लगी आग, हजारों की संपत्ति जली
आरा. कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के घांघर गांव स्थित दूध संग्रह केंद्र में अचानक आग लगने से केंद्र में रखे हजारों रुपये मूल्य के दूध मापने व कई उपकरण सहित हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें