Advertisement
भूमि बैंक के लिए 475.44 एकड़ का भेजा प्रस्ताव
आरा : सरकार के निर्देश के अनुरूप जिले में भूमि बैंक को लेकर प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है. प्रशासन ने भूमि बैंक को लेकर 475.44 एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. जिस पर एक अरब 85 लाख 65 हजार 40 रुपये अनुमानित राशि खर्च […]
आरा : सरकार के निर्देश के अनुरूप जिले में भूमि बैंक को लेकर प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है. प्रशासन ने भूमि बैंक को लेकर 475.44 एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.
जिस पर एक अरब 85 लाख 65 हजार 40 रुपये अनुमानित राशि खर्च होने की उम्मीद है. इस राशि का आवंटन को लेकर भी सरकार से प्रशासन द्वारा मांग की गयी है. विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय भूमि बैंक के लिए 100 एकड़ जमीन जमीरा में खरीद किये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. वहीं अनुमंडल मुख्यालय पीरो एवं जगदीशपुर में 50-50 एकड़ भूमि तथा सभी अंचलों में 25-25 एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस प्रकार से भोजपुर जिले में भूमि बैंक के लिए कुल 475.44 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किये जाने का प्रस्ताव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement