22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 16 मरे, सहमे लोग

आरा: गंगा के जल स्तर में हुई वृद्धि के कारण जिले में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ से अब तक 16 लोगों की जाने जा चुकी हैं, जबकि इसकी चपेट में 194 गांव आ गये हैं. बाढ़ के कारण जिले के 2 लाख 43 हजार 409 की आबादी बुरी तरह प्रभावित है. जल स्तर […]

आरा: गंगा के जल स्तर में हुई वृद्धि के कारण जिले में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ से अब तक 16 लोगों की जाने जा चुकी हैं, जबकि इसकी चपेट में 194 गांव आ गये हैं. बाढ़ के कारण जिले के 2 लाख 43 हजार 409 की आबादी बुरी तरह प्रभावित है. जल स्तर में हो रही वृद्धि के कारण विभाग की चिंता बढ़ गयी है. जिले के आरा, बिहिया, शाहपुर और बड़हरा प्रखंड की 56 पंचायतें पूर्ण रूप से बाढ़ की चपेट में आ गयी है. इधर बाढ़ का पानी आरा-सनदिया मुख्य मार्ग पर भी चढ़ गया है. वहीं शहर के कई निचले हिस्से बाढ़ की चपेट में आ गये है. इसके कारण न्यू पुलिस लाइन, मझौआ, सनदिया, मौलाबाग का निचला इलाका, बिंद टोली गांगी के समीप मुहल्ले में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं बाढ़ की चपेट में आने के कारण जिले में अब तक 804 झोंपडि़यां बह गयी हैं. 56 पंचायतों के उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में पठन-पाठन का कार्य ठप है.

युवक का शव बरामद

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया पुल के समीप पानी में डूबने से बाइक सवार की गुरुवार को मौत हो गयी थी, गोताखोरों की मदद से 16 घंटे के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि मृतक बदरू मियां बक्सर जिले का रहनेवाला है, जो वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के मिल रोड मुहल्ले में चदरा का दुकान चलाता था. युवक पलसर बाइक से जा रहा था कि इसी दौरान जगवलिया छलका के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से पास लेने के चक्कर में सड़क के किनारे भरे पानी में गिर गया था. इससे उसकी मौत हो गयी.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें