संदेश : बाजार से सटे पश्चिम लकड़ी एवं फर्नीचर दुकान में मंगलवार के आधी रात को आग लग गयी, जिसमें लगभग लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग को देख ग्रामीणों के द्वारा हल्ला करने के बाद लोग इकठ्ठा होकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार संदेश बाजार से सटे पश्चिम संदेश निवासी रामाशीश गुप्ता का लकड़ी एवं फर्नीचर का दुकान में मंगलवार के आधी रात के अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग के लगने से दुकान का एक-सोफा सेट, चौकी-दो, आलमीरा-एक, रैक-एक, बिजली मोटर-एक स्टार्टर, पंखा एवं खपरैल का कार्यालय लगभग लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग को देख अगल-बगल के पड़ोसियों द्वारा हल्ला करने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ी घटना घटने से बची.