36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर नहीं बनानेवाले को भेजा जा रहा नोटिस

चौसा : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2011-12-1273 एवं 13-14 में इंदिरा आवास के लिए चयनित लाभुकों द्वारा इंदिरा आवास की राशि की निकासी कर मकान नहीं बनानेवालों को चिह्न्ति कर प्रखंड कार्यालय द्वारा सफेद नोटिस भेजा जा रहा है. बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त वित्तीय वर्ष में क्षेत्र से […]

चौसा : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2011-12-1273 एवं 13-14 में इंदिरा आवास के लिए चयनित लाभुकों द्वारा इंदिरा आवास की राशि की निकासी कर मकान नहीं बनानेवालों को चिह्न्ति कर प्रखंड कार्यालय द्वारा सफेद नोटिस भेजा जा रहा है.
बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त वित्तीय वर्ष में क्षेत्र से कुल 274 लाभुकों के द्वारा इंदिरा आवास की राशि निकाल कर मकान नहीं बनाये गये हैं. वित्तीय वर्ष 2011-12 में 94, 2012-13 में 63 एवं 2013-14 में 117 लाभुकों द्वारा राशि निकाल कर पैसा हजम कर लिया गया है. वैसे लोगों को सफेद नोटिस भेजा जा रहा है. एक माह के अंदर अगर मकान में काम नहीं लगाया गया, तो उन्हें लाल नोटिस भेजा जायेगा.
उक्त मामले में पूर्व में 13 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस भी किया जा चुका है. प्रखंड कार्यालय में सभी इंदिरा आवास सहायकों की एक बैठक आयोजित कर बीडीओ द्वारा उक्त चिह्न्ति लाभुकों से संपर्क कर जल्द-से-जल्द मकान बनाने के लिए उन्हें समझाने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें