Advertisement
तीन दर्जन घर जले
बड़हरा थाना क्षेत्र में लगी आग, लाखों का नुकसान गरमी की सुगबुगाहट के साथ ही अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. प्रतिदिन कहीं-न-कहीं आग लगती हैं. इसका मुख्य किसी की लापरवाही होती है. अधिकांश घटना खाना पकाने के दौरान निकली चिनगारी से होती है, जिसका खामियाजा आस-पास के लोगों को भी भुगतना पड़ता है. इसी […]
बड़हरा थाना क्षेत्र में लगी आग, लाखों का नुकसान
गरमी की सुगबुगाहट के साथ ही अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. प्रतिदिन कहीं-न-कहीं आग लगती हैं. इसका मुख्य किसी की लापरवाही होती है. अधिकांश घटना खाना पकाने के दौरान निकली चिनगारी से होती है, जिसका खामियाजा आस-पास के लोगों को भी भुगतना पड़ता है. इसी तरह दियरा क्षेत्र के महुदही व नथमलपुर गांव के विंदटोली में हुई घटना भी है. जिसमें करीब तीन दर्जन लोगों के घर जल गये और तीन जानवरों की भी झुलसने से मौत हो गयी.
आरा : खाना पकाने के दौरान निकली चिनगारी ने देखते-ही -देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इस अगलगी में नथमलपुर गांव के 32 लोगों के झोपड़ीनुमा घर जल गये. तीन जानवरों की भी झुलसने से मौत हो गयी. वहीं, लाखों रुपये की संपत्ति तथा अनाज भी खाक हो गया. ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया.
लेकिन सफलता नहीं मिली. मुखिया मनीषा पांडेय ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद पहुंची दमकल ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
कर्मचारी ने किया मुआयना
बड़हरा प्रखंड के हलका कर्मचारी ने अगलगी के बाद घटनास्थल का मुआयना किया. इस संबंध में समाजसेवी जटा शंकर पांडेय ने बताया कि इसकी सूचना जैसे ही बड़हरा सीओ को दी गयी, उनके द्वारा नुकसान का मुआयना करने के लिए हलका कर्मचारी को भेजा गया. वहीं, पीड़ित परिवार के बीच राहत का कार्य शुरू कर दिया गया है.
इन लोगों के जले घर
बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव में अगलगी में बुधन बिंद, सुधन बिंद, बियफिया कुंवर, हरे राम बिंद, चांद देव बिंद, अगनु बिंद, महेंद्र बिंद, सीताराम बिंद, खदेरनी कुंवर, कुरसी बिंद, शुकर बिंद, बाबू लाल बिंद, पुतुल बिंद, शंका बिंद, गोधन बिंद, राजू बिंद, रंजन बिंद, चिंता रंजन बिंद, भूखन बिंद, सुकलेश बिंद, छोटक बिंद, दयानिधि बिंद, सुरेंद्र बिंद, उपेंद्र बिंद, धारू लाल बिंद, करिया बिंद, सिपाही बिंद, गोरख बिंद, अनिल बिंद, ललन बिंद, खुंटी कहार तथा मुन्ना कहार के घर शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement