Advertisement
मध्याह्न् भोजन में मिला कीड़ा छात्रों ने किया हंगामा
आरा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंधारी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब मध्याह्न् भोजन के दौरान खाने में छात्रों को कीड़ा मिल गया, जिसके बाद छात्रों ने जम कर बवाल काटा. घटना के वक्त विद्यालय के प्राचार्य जलील अंसारी विद्यालय पर मौजूद नहीं थे. इसकी सूचना शिक्षकों द्वारा प्राचार्य को दी […]
आरा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंधारी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब मध्याह्न् भोजन के दौरान खाने में छात्रों को कीड़ा मिल गया, जिसके बाद छात्रों ने जम कर बवाल काटा. घटना के वक्त विद्यालय के प्राचार्य जलील अंसारी विद्यालय पर मौजूद नहीं थे. इसकी सूचना शिक्षकों द्वारा प्राचार्य को दी गयी, जिसके बाद मध्याह्न् भोजन को फेंक दिया गया. जैसे ही खाने में कीड़ा मिलने की सूचना विद्यालय प्रशासन को मिली. विद्यालय प्रशासन पूरी तरह हरक्कत में आ गयी.
छात्रों ने बताया मध्याह्न् भोजन बनाने में नहीं बरती जाती है सावधानी : कीड़ा मिलने के बाद छात्रों ने विद्यालय में हंगामा खड़ा कर दिया. छात्रों का कहना था कि मध्याह्न् भोजन बनाने में किसी प्रकार की सावधानी नहीं बरती जाती है.
यही नहीं खाना को शिक्षकों द्वारा चखा भी नहीं जाता है. किसी तरह खाना परोस दिया जाता है. वहीं कीड़ा मिलने के बाद छात्रों के अभिभावकों में भी आक्रोश देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement