17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूछताछ के बाद सूरज को भेजा गया मंडल कारा

आरा : कोचिंग संचालक सौरभ कुमार श्रीवास्तव को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने मंडल कारा में बंद सूरज पासवान को पूछताछ के लिए दो दिनों के रिमांड पर लिया था. पूछताछ के बाद सूरज पासवान को मंगलवार को मंडल कारा भेज दिया गया. विदित हो कि गत दिनों कोचिंग संचालक […]

आरा : कोचिंग संचालक सौरभ कुमार श्रीवास्तव को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने मंडल कारा में बंद सूरज पासवान को पूछताछ के लिए दो दिनों के रिमांड पर लिया था.
पूछताछ के बाद सूरज पासवान को मंगलवार को मंडल कारा भेज दिया गया. विदित हो कि गत दिनों कोचिंग संचालक से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. रंगदारी न देने पर कोचिंग संचालक को नामजद लोगों द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस पहले ही बबलू ततवा को चार दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.
वहीं इस मामले में सूरज पासवान को भी पूछताछ के लिए दो दिनों के रिमांड पर लाया गया था, जहां पूछताछ के बाद मंडल कारा भेज दिया गया. सूरज पासवान ने पूछताछ के दौरान कई बातें बतायी है. वहीं पवन पासवान को भी पूछताछ के लिए जल्द ही रिमांड पर लिया जा सकता है. इधर इस मामले में फरार चल रहे राजकुमार पासवान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें