आरा : जेल से रंगदारी मांगने की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार की अहले सुबह एसडीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान वार्ड नंबर 04,06 और 11 से आठ मोबाइल, आठ चाजर्र सहित कई आपत्तिजनक समान को बरामद किया गया.
इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने बताया कि सूचना मिली कि मंडल कारा से रंगदारी की मांग की गयी है.
सूचना मिलने के साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गयी.जहां से मोबाइल, चाजर्र सहित कई आपत्तिजनक समानों को बरामद किया गया है. टीम में कारा अधीक्षक संजीव कुमार सिंह, एसडीपीओ विनोद कुमार राउत, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साही, नवादा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार झा शामिल थे.