15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पक्ष-विपक्ष की रणनीति हुई तेज

* जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग* सात सदस्यों ने बैठक बुलाने की मांग की* जिप अध्यक्ष ने प्रस्ताव को बताया गैर कानूनीआर : जिप सदस्यों ने जिला पर्षद अध्यक्ष अर्चना सिंह और उपाध्यक्ष आमोद कुमार राय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. सात सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन अध्यक्ष, […]

* जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग
* सात सदस्यों ने बैठक बुलाने की मांग की
* जिप अध्यक्ष ने प्रस्ताव को बताया गैर कानूनी
आर : जिप सदस्यों ने जिला पर्षद अध्यक्ष अर्चना सिंह और उपाध्यक्ष आमोद कुमार राय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. सात सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डीएम तथा डीडीसी को प्रेषित कर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक बुलाने की मांग की है.

जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लानेवाले सदस्यों में प्रमुख जिला पर्षद सदस्य बिंदा देवी, नरेंद्र तिवारी, मुबारक हुसैन, वंदना राजवंशी, राम गणोश राम तथा डॉ गणोश प्रसाद सहित सात सदस्य शामिल है.

इधर जिला पर्षद सदस्य शैलेंद्र कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव एक साजिश के तहत लाया गया है, जो सरासर गैर कानूनी है. वहीं दूसरी ओर जिला पर्षद अध्यक्ष अर्चना सिंह ने जिप सदस्यों द्वारा लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को गैर कानूनी करार देते हुए खारिज कर दिया है.

* सहार में पंसस ने खोला मोरचा
सहार प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास का प्रस्ताव लाया है. पंचायत समिति के 12 सदस्यों ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी और एसडीओ को देकर अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन को लेकर विशेष बैठक आहूत करने की मांग की है.

अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्यों में प्रमुख मुंजी सिंह, रीना देवी, श्रीभगवान सिंह, अनवर अहमद, रविंद्र कुमार, कुसुम देवी, चिंता देवी, अखिलेश सिंह, कलावती देवी, रंजन धारी साह तथा गणोश दास शामिल हैं.

* जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव
जगदीशपुर : दो साल पूरा होते हुए प्रखंड प्रमुख के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन पेश कर दिया गया. प्रखंड के 22 पंचायत समिति सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन में प्रखंड प्रमुख बसंती देवी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इनमें पंचायत समिति के साधारण व विशेष बैठक को समय पर नहीं बुलाने जैसे मामले प्रमुख हैं.

इससे प्रखंड का विकास कार्य हमेशा बाधित रहता है. साथ ही प्रमुख बसंती देवी पूरी तरह मनमानी व तानाशाही रवैया भी अपनाती हैं और अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करती है. पंचायत समिति सदस्यों ने शीघ्र अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक की मांग प्रखंड प्रमुख से की है.

अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करनेवाले पंचायत समिति सदस्यों में परशुराम सिंह चंद्रवंशी, विजय कुमार, मनजी सिंह, ओम प्रकाश साह, उर्मिला देवी, मंजू बाला, ददन चौधरी, लक्ष्मीना देवी, राज कुमारी देवी सहित 22 पंचायत समिति सदस्य शामिल है. इसी के साथ जगदीशपुर प्रखंड की राजनीति अभी से गरमाने लगी है और आज से ही जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी. अपने-अपने पक्ष में पंचायत समिति सदस्य की गोलबंदी को लेकर कई प्रमुख राजनैतिक दल के लोग भी सक्रिय दिखने लगे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel