23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर मंच

* वर्ष 2013-14 के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर अनुमोदितआरा : विवि के सभागार में कुलपति डॉ श्री राम सिंह की अध्यक्षता में विवि स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक हुई. इसमें खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने, अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता कराने, स्पोर्ट्स कैलेंडर तैयार करने सहित कई एजेंडों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इस दौरान विवि में सत्र […]

* वर्ष 2013-14 के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर अनुमोदित
आरा : विवि के सभागार में कुलपति डॉ श्री राम सिंह की अध्यक्षता में विवि स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक हुई. इसमें खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने, अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता कराने, स्पोर्ट्स कैलेंडर तैयार करने सहित कई एजेंडों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

इस दौरान विवि में सत्र 2013-14 के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर को अनुमोदित किया गया. स्पोर्ट्स कैलेंडर अनुमोदित होने के बाद अब पूरे सत्र में खेल की गतिविधियां समय पर संचालित होगी. बैठक में विवि के नूतन परिसर जीरो माइल में आउट डोर गेम संचालित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एक कमेटी गठित की गयी. इसका संयोजक अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केएम सिंह को बनाया गया.

कमेटी 15 दिनों के अंदर नूतन परिसर के खेल ग्राउंड का निरीक्षण कर रिपोर्ट विवि को सौंपेगी. इसके बाद नूतन परिसर में आउट डोर गेम सुनिश्चित करायेगी. इसके अलावे बैठक में सभी महाविद्यालय के प्राचार्यो को खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई निर्देश दिये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि कॉलेजों में कैंप लगाया जाये ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर मंच दिया जा सके.

इसके साथ ही सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में सभी कॉलेजों की सहभागिता हो इस पर भी कई निर्णय लिये गये. खेल -कूद को विकसित करने के लिए बक्सर, रोहतास, भोजपुर एवं कैमूर में प्रशिक्षण शिविर लगा कर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का भी निर्णय लिया गया.

बैठक में प्रतिकुलपति डॉ पीएन सिंह, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केएम सिंह, प्राचार्या डॉ आभा सिंह, स्पोर्ट्स कमेटी के सचिव डॉ सत्य नारायण सिंह, डॉ राम जन्म शर्मा, डॉ नारद सिंह, डॉ आर एस आचारी, विवि कोच डॉ सुरेश सिंह, पीटीआइ यशवंत सिंह आदि उपस्थित थे.

* कुलपति का पुतला फूंका
आइसा से जुड़े नेताओं ने स्नातक भाग वन के नामांकन फॉर्म में शुल्क वृद्धि के खिलाफ एचडी जैन कॉलेज परिसर में कुलपति का पुतला फूंका. पुतला दहन के दौरान आइसा नेताओं ने प्रधानाचार्य के कार्यालय के सामने से एक मार्च निकाला. नामांकन फॉर्म काउंटर के पास पहुंच सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिलाध्यक्ष सबीर कुमार ने कहा कि एक तरफ विवि प्रशासन छात्र – छात्राओं पर आर्थिक बोझ लाद कर शोषण कर रही है.

दूसरी तरफ विवि एवं कॉलेजों में कोई सुविधा नाम की चीज नहीं है. विवि का एकेडमिक कैलेंडर पूर्णत: ध्वस्त है. आइसा नामांकन फार्म में शुल्क वृद्धि का विरोध करती है. अगर शुल्क वृद्धि वापस नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. सभा में अभय कुशवाहा, सबीर, धर्मेद्र, संदीप, मुकेश, साधु, गुड्डु, अभिषेक, राहुल, डब्ल्यू संतन थे.

* कॉलेज कर्मियों का धरना
रामनारायण साह सर्वोदय कॉलेज गंज भड़सरा रोहतास के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. वक्ताओं ने विवि प्रशासन से सात सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की. अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जल्द ही आमरण अनशन शुरू किया जायेगा.

मुख्य मांगों में 2.5.2013 के प्रभारी प्राचार्य की अवधि को विस्तार के साथ खाता संचालन का आदेश निर्गत करने, विवि प्रतिनिधि सह सचिव का अवधि विस्तार करने, शिक्षक प्रतिनिधि का चयन अविलंब करने, कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए प्रभारी प्राचार्य को आदेश निर्गत करने एवं कॉलेज का ऑडिट यथाशीघ्र कराना शामिल है. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्रीनिवास सिंह, प्रो तेज नारायण सिंह, प्रो उमेश कुमार राय, प्रो विश्वनाथ सिंह, डॉ अरविंद कुमार, अजीत कुमार, सिद्धेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें