आरा/संदेश : भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड अंतर्गत जमुआंव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामबाग डेहरी में छात्रों के बीच तीन सालों से किसी तरह की राशि वितरित नहीं की गयी है, जिससे नाराज छात्रों ने लगभग चार-पांच घंटे तक हंगामा किया. वहीं राशि को अविलंब वितरित कराये जाने की मांग करते हुए छात्रों द्वारा नारेबाजी भी की गयी.
Advertisement
योजना की राशि के लिए छात्रों का हंगामा
आरा/संदेश : भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड अंतर्गत जमुआंव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामबाग डेहरी में छात्रों के बीच तीन सालों से किसी तरह की राशि वितरित नहीं की गयी है, जिससे नाराज छात्रों ने लगभग चार-पांच घंटे तक हंगामा किया. वहीं राशि को अविलंब वितरित कराये जाने की मांग करते हुए छात्रों द्वारा […]
बाद में घटना की सूचना पाकर संदेश बीइओ मौके पर पहुंचे और छात्रों व अभिभावकों को समझा-बुझाकर गुस्से को शांत कराया. बीइओ द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही योजनाओं की राशि दे दी जायेगी.
जानकारी के अनुसार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामबाग डेहरी के प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र द्वारा लगभग तीन सालों से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति, पोशाक की राशि का वितरण नहीं किये जाने से गुस्साये छात्रों एवं अभिभावकों ने चार-पांच घंटे तक हंगामा करते रहे. हंगामा तब शुरू हुआ जब प्रधानाध्यापक के द्वारा नकद राशि लेकर छात्रों के बीच पुस्तक का वितरण करा रहे थे. क्योंकि पुस्तक की राशि छात्रों के खाते पर नहीं पहुंची है.
सूचना पाकर बीइओ हीरा लाल सिंह बीआरपी सत्यप्रकाश सिंह एवं सीआरसीसी धर्मेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे छात्रों एवं अभिभावकों से जानकारी लेते हुए कहा कि विभागीय आदेशानुसार 24 से 30 जून तक सभी छात्रों के हाथों में पुस्तक दिलवाना अनिवार्य है. वैसे इसके लिए दुकानदारों को चिह्नित किया गया.
अगर चिह्नित दुकानदार पुस्तक की सप्लाइ नहीं करते हैं तो किसी अन्य से सप्लाइ कराना अनिवार्य है. पुस्तक का वितरण सीआरसी पर मेला लगाकर करना है. जो कराया जा रहा था. बीइओ ने कहा कि पुस्तक की राशि छात्रों के बैंक खाते में देनी है. वहीं सभी छात्रों के खाते में पुस्तक की राशि भेज दी गयी. बैंक से देर होगी, जिसकी जांच कर लेंगे.
बता दें कि तीन सालों से छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि नहीं वितरित की गयी है. बीइओ ने कहा कि दोषी पाये जाने पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा. तब जाकर गुस्साये छात्रों एवं अभिभावकों ने शांत कराया. इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा.
संदेश प्रखंड की जमुआंव पंचायत के रामबाग-डिहरी गांव का मामला
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आश्वासन पर शांत हुए छात्र
बीइओ बोले, स्कूल में जांच कर जल्द भेजी जायेगी योजना की राशि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement