23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाच देखने के दौरान मारपीट कई बराती जख्मी, केस दर्ज

आरा/उदवंतनगर : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर व कसाप बधार में सोमवार को शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे लगभग 60 बीघे खेत में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी. आग इतनी भयावह थी कि देखते-ही-देखते फसल जल कर नष्ट हो गयी, जिससे दर्जन भर से अधिक पीड़ित […]

आरा/उदवंतनगर : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर व कसाप बधार में सोमवार को शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे लगभग 60 बीघे खेत में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी.

आग इतनी भयावह थी कि देखते-ही-देखते फसल जल कर नष्ट हो गयी, जिससे दर्जन भर से अधिक पीड़ित किसानों के समक्ष भुखमरी की समस्या आन खड़ी है. दमकल के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका.
प्रशासन के देर से पहुंचने के कारण आक्रोशित किसानों ने आरा-सासाराम मुख्य पथ को लगभग घंटे भर जाम रखा. आक्रोशित किसान लगातार मुआवजे की मांग करते रहे. अंचलाधिकारी डाॅ पूनम सिन्हा के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर में अचानक शाॅर्ट सर्किट से आग लगने से देखते-ही-देखते गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी, जिसमें श्रीरामपुर निवासी किसान राम अयोध्या सिंह, राजेश कुमार, दशरथ यादव, राजाराम यादव, छोटन सिंह, मोहन सिंह व कसाप गांव निवासी किसान कुंज बिहारी सिंह, गरीबा सिंह, उमेश कुमार सिंह, बालदेव सिंह, राजेश सिंह, नंदजी सिंह, चंदेश्वर सिंह, अजय सिंह, रामाकांत सिंह, मुनि सिंह, राजेश सिंह, राजकिशोर सिंह के खेतों के फसल जलकर खाक हो गये.
उदवंतनगर थाने में खड़ी दमकल की छोटी गाड़ी सूचना मिलने के बाद जल्द पहुंच गयी लेकिन बड़ी गाड़ी के आरा से आने में देर हो गयी. तब तक भारी नुकसान हो चुका था. काफी मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में सफल रहे.
अंचलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित किसानों को जल्द-से-जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इसकी रिपोर्ट आज ही अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष भेज दी जायेगी. मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, अंचल निरीक्षक अनिल कु सिंह, सअनि पूनम कुमारी,मुखिया पंकज कुमार सिंह, सरपंच लाल बहादुर सिंह, राजस्व कर्मचारी चौबे, एसएमएस अरुण कुमार सिंह मुख्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें