आरा : भोजपुर के कारनामेपुर ओपी में पदस्थापित दारोगा ने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दारोगा ने बैरक में जाकर कुंडी में रस्सी के फंदे से लटक कर जान दे दी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि दारोगा प्रकाश रजक कुछ तनाव में थे. दारोगा प्रकाश रजक मूल रूप से भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी गांव के निवासी थे.
पिछले डेढ़ माह पहले उनकी पदस्थापना कारनामेपुर ओपी में हुई थी. बेटे की मौत की खबर सुनकर दारोगा की वृद्ध मां लक्षिया देवी बेहोश हो गयी. वह कह रही थी कि मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता. उसकी हत्या की गयी है. उसे न तो घर में कोई परेशानी थी और न ही कोई तनाव में था