महिला ने स्थानीय में दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी
Advertisement
युवक ने महिला के साथ किया दुर्व्यवहार व मारपीट
महिला ने स्थानीय में दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी संदेश : संदेश में बच्चों को पढ़ाने के लिए किराये के मकान में रह रही एक महिला के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है, जिसे लेकर महिला ने एक लिखित आवेदन संदेश थाने को दी है. इस पर प्राथमिकी दर्ज […]
संदेश : संदेश में बच्चों को पढ़ाने के लिए किराये के मकान में रह रही एक महिला के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है, जिसे लेकर महिला ने एक लिखित आवेदन संदेश थाने को दी है.
इस पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले को गंभीरता को लेते हुए जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार संदेश थाने के सुरूंगापुर निवासी राधिका देवी (काल्पनिक नाम) पनपुरा मार्केट के एक किराये के मकान में रहती है. जो बच्चों को निजी विद्यालय में पढ़ाती है. गर्मी के कारण छत पर सो रही थी कि अचानक पनपुरा गांव के एक युवक आकर दुर्व्यवहार करने लगा तो मैं हो-हल्ला किया तो वह भाग खड़ा हो गया.
मंगलवार के दिन फिर मेरे घर पर आकर मेरे साथ गाली-गलौज और धक्कामुक्की कर मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे मुझे चोट आयी और गाली देते हुए धमकाया कि अगर थाने पर जायेगी तो जान मार दूंगा. इस संबंध में पीड़ित महिला के द्वारा एक लिखित नामजद आवेदन थाना को दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत पर मामला को दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement