17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में पुंज सिंह के मकान और मार्केट पर फायरिंग

बालू के धंधे में रास्ता विवाद को लेकर भिड़े दो पार्टनर आरा/कोइलवर : जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा बालू घाट (सोन नद) पर बालू स्टॉक करने को लेकर रास्ते के विवाद में बालू कंपनी के दो पार्टनर आपस में भिड़ गये और दोनों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि किसी की हताहत होने […]

बालू के धंधे में रास्ता विवाद को लेकर भिड़े दो पार्टनर

आरा/कोइलवर : जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा बालू घाट (सोन नद) पर बालू स्टॉक करने को लेकर रास्ते के विवाद में बालू कंपनी के दो पार्टनर आपस में भिड़ गये और दोनों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. इस दौरान दोनों गुटों के बीच लगभग 50 राउंड फायरिंग की गयी. बालू की कंपनी ब्रॉडसन कॉमोडिटीज़ प्रा. लिमिटेड के कोइलवर कार्यालय में कंपनी के दो पार्टनरों के बीच विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने धनडीहा पहुंच पार्टनर पुंज सिंह के मार्केट व मकान पर लगभग एक दर्जन हवाई फायरिंग की,
जिससे मार्केट व मकान के खिड़की चकनाचूर हो गयी. दो दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने 10 मिनट तक हो-हंगामा किया. लोगों का कहना है कि 50 राउंड से ज्यादा गोलीबारी की गयी. कोइलवर थाना इंचार्ज पंकज सैनी ने बताया कि लगभग आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गयी है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आरा में पुंज सिंह
रास्ते के विवाद को लेकर उत्पन्न हुआ तनाव
जानकारी के अनुसार ब्रॉडसन कंपनी के निदेशक बिहटा थाना के परेव निवासी डॉ अशोक कुमार धनडीहा बालू घाट पर बालू स्टॉक कर रहे थे, जिसे लेकर रास्ता निर्माण भी करा रहे थे. इसी को लेकर विवाद हो गया.
15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी : पुंज सिंह की गैर मौजूदगी में कार्यालय प्रबंधक विनय सिंह ने कोइलवर थाने में सात नामजद समेत 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही धनडीहा स्थित बालू कंपनी के कैश काउंटर से पैसे लूट की भी बात प्राथमिकी में दर्ज है.
कौन हैं पुंज सिंह
पुंज सिंह कोयलांचल के जाने-माने शराब एवं बालू कारोबारी हैं. यहां शराब एवं बालू सिंडिकेट में जुड़े हैं. यही सिंडिकेट बिहार में भी काम करता है. इनका झरिया के हेटलीबांध में घर है. पिछले वर्ष बिहार पुलिस की एक टीम पुंज सिंह को गिरफ्तार करने झरिया आयी थी. उनको लेकर झरिया थाना में काफी देर तक ड्रामा हुआ था. बाद में तकनीकी कारणों से बिहार पुलिस यहां से पुंज सिंह को लेकर पटना नहीं जा सकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें