हुजूर ये कैसा इंसाफ, नामजदों को कर दिया गया बाहर
Advertisement
ग्रामीणों ने जाम की सड़क
हुजूर ये कैसा इंसाफ, नामजदों को कर दिया गया बाहर अप्राथमिकी अभियुक्तों को बना दिया गया नामजद चौकीदार की हत्या के मामले में उसके भाई ने एसपी से लगायी गुहार पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल आरा : चार माह पहले हुई चौकीदार की हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर […]
अप्राथमिकी अभियुक्तों को बना दिया गया नामजद
चौकीदार की हत्या के मामले में उसके भाई ने एसपी से लगायी गुहार
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल
आरा : चार माह पहले हुई चौकीदार की हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. मृतक के भाई ने एसपी अवकाश कुमार से इंसाफ की गुहार लगायी है. पुलिस की कार्यशैली पर अब सवाल उठने लगे हैं.
चौकीदार की हत्या के मामले में उसके भाई के बयान पर आठ लोगों को नामजद किया गया था, लेकिन पुलिसिया जांच में आठों नामजदों को बाहर कर दिया गया है, जबकि दो लोगों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. मामला कोइलवर थाना क्षेत्र के गीधा गांव की है. 23 फरवरी, 2018 को कृष्णगढ़ थाने में पदस्थापित एक चौकीदार वीरेंद्र पासवान की पीट- पीट कर और गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद पुलिस ने गीधा मुसहर टोली से भारी मात्रा में देशी शराब भी बरामद की थी.
घटना के बाद सड़क जाम कर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गयी थी. इस मामले में चौकीदार वीरेंद्र पासवान के भाई छोटक कुमार के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
इस मामले में तत्कालीन सदर एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के अनुसार आठों लोगों का नाम पर्यवेक्षण टिप्पणी में निकाल दिया गया, जबकि जांच के बाद दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को नामजद किया गया है.
मृतक के भाई छोटक कुमार ने बताया कि ये कैसा इंसाफ है. वादी द्वारा लगाये गये आठों अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप को बेबुनियाद पाते हुए नाम कांड से हटा दिया गया और दो लोगों को नामजद बना दिया गया है. ये कैसा इंसाफ है. इस संबंध में छोटक कुमार ने एसपी अवकाश कुमार को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच करने की गुहार लगायी है. एसपी अवकाश कुमार ने पूरे मामले की जांच कर न्याय करने का भरोसा दिलाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement