28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू लगने से युवक की मौत

नगर थाना क्षेत्र के आनंदनगर स्थित प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था सहरसा का युवक मौत की सूचना पुलिस ने फोन द्वारा घरवालों को दी आरा : शहर के नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ले में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे एक युवक की मौत लू लगने से हो गयी. मृतक सहरसा […]

नगर थाना क्षेत्र के आनंदनगर स्थित प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था सहरसा का युवक

मौत की सूचना पुलिस ने फोन द्वारा घरवालों को दी
आरा : शहर के नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ले में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे एक युवक की मौत लू लगने से हो गयी. मृतक सहरसा जिले का रहनेवाला बताया जाता है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राजेश पंडित के रूप में की गयी, जो सहरसा जिले के महीषी थाना क्षेत्र के झारा गांव निवासी महेंद्र पंडित का पुत्र है.
बताया जा रहा है कि युवक आनंदनगर स्थित ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लि. कंपनी में सेल्समैन का काम करता था. मृतक के चाचा सोहन पंडित ने बताया कि राजेश व सोहन पंडित हम दोनों विगत तीन माह से इस कंपनी में काम कर रहे थे. मंगलवार की सुबह अचानक राजेश की तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद हमलोगों ने उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि युवक की मौत लू लगने से हुई है. बाद में शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजन शव को लेकर चले गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी.
भाइयों में सबसे बड़ा था राजेश, नौकरी कर करता था परिवार का भरण-पोषण : राजेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश में था. अचानक उसे आरा में नौकरी मिल गयी और तीन माह पहले से ही वह आरा में रहकर सेल्स मैन का काम करने लगा. राजेश के दो छोटे भाई राजकिशोर और ज्योति है. दोनों ही गांव में रहकर पढ़ाई करते है. पिता महेंद्र पंडित किसी प्राइवेट कंपनी में करते हैं.
बहन की डोली उठने से पहले ही उठ गयी भाई की अरथी
राजेश की बहन सबिता की शादी 15 दिन बाद होनेवाली थी. 10 जून को उसके बहन की बरात आनेवाली थी. पूरे घर में शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. इसी बीच लू लगने से राजेश की मौत हो गयी. बहन की डोली उठने के पहले ही भाई की अर्थी उठ गयी, जिससे पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बेटे की मौत की खबर पाकर मां रेखा देवी का रोते- रोते बुरा हाल हो गया. जहां घर में एक तरफ शादी की तैयारियां चल रही थीं. वहीं पल भर में मातम पसर गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें