22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत

आरा/गड़हनी : गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव- गड़हनी पथ पर सोमवार की शाम अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो लोग जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन भाग निकला. तीनों जख्मी सड़क के किनारे छटपटाते रहे. बाद में इसकी जानकारी गड़हनी थाने को […]

आरा/गड़हनी : गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव- गड़हनी पथ पर सोमवार की शाम अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो लोग जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन भाग निकला. तीनों जख्मी सड़क के किनारे छटपटाते रहे. बाद में इसकी जानकारी गड़हनी थाने को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों जख्मियों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया.

मृतक की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गयी, जो कमलेश सिंह का पुत्र बताया जा रहा है, जबकि जख्मियों में इसी गांव का प्रियांशु कुमार तथा रोहित कुमार शर्मा हैं. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों बाइक पर सवार होकर गड़हनी बाजार से अपने गांव जा रहे थे, तभी रतनाढ़ मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिसमें तीनों बुरी तरह जख्मी हो गया. उसमें एक की मौत हो गयी. वहीं दो जख्मी हो गये.

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन दौड़े- दौड़े सदर अस्पताल पहुंचे, जहां नीतीश कुमार पोस्टमार्टम कराया गया. इस संबंध में गड़हनी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. किस वाहन से धक्का लगा है. इसका पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें