प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक के बेटे डॉ श्रवण कुमार केडिया से पत्र के माध्यम से मांगी गयी रंगदारी
Advertisement
डॉक्टर से 50 लाख रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी
प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक के बेटे डॉ श्रवण कुमार केडिया से पत्र के माध्यम से मांगी गयी रंगदारी रंगदारी को लेकर डॉक्टरों में आक्रोश, दहशत के साये में जी रहे हैं डॉक्टर आरा : शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एसके केडिया के बेटे डॉ श्रवण कुमार केडिया से 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग को […]
रंगदारी को लेकर डॉक्टरों में आक्रोश, दहशत के साये में जी रहे हैं डॉक्टर
आरा : शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एसके केडिया के बेटे डॉ श्रवण कुमार केडिया से 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर नवादा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच में जुट गयी. हालांकि अब तक कोई क्लू हाथ नहीं लगा है. पुलिस आरा मंडल कारा से लेकर पटना तक जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना के बाद डॉक्टर महकमे में आक्रोश है. साथ ही शहर के चिकित्सक दहशत के साये में जी रहे हैं. इस घटना को लेकर आईएमए के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह तथा भाषा के डॉ बीके शुक्ला ने पुलिस को अविलंब आरोपित की गिरफ्तारी करने और डॉक्टर को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए जिले के वरीय पदाधिकारियों से बातचीत की है. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में डॉक्टरों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बता दें कि शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक के बेटे से 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. रंगदारी मांगनेवालों ने अपना नाम राजू कुमार, कंकड़बाग, पटना लिखा है. पत्र के माध्यम से रंगदारी की मांग की गयी है.
पत्राचार के माध्यम से डॉक्टर के पता पर पहुंचाया गया. इस संबंध में डॉक्टर द्वारा इसकी सूचना संबंधित थाने को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पूर्व में भी डॉक्टरों से मांगी गयी रंगदारी : भोजपुर जिले में डॉक्टरों से रंगदारी मांगने की घटना कोई नयी नहीं है. इसके पहले भी कई डॉक्टरों से रंगदारी की मांग की गयी है. अब तक जिले में डॉक्टरों से रंगदारी मांगने की घटना जिले के अपराधी फोन से करते थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधियों ने रंगदारी मांगने का तरीका ही बदल दिया. अब अपराधी पत्र के माध्यम से रंगदारी मांगना शुरू कर दिये. जिले के कई डॉक्टरों से पूर्व में भी रंगदारी की मांग की गयी. पुलिसिया अनुसंधान में रंगदारी की घटना का तार जेल से जुड़े होने का संकेत मिला था.
एक तरफ पुलिस हाइटेक बनती जा रही है वहीं अब अपराधी पुराने संसाधनों का कर रहे हैं इस्तेमाल : एक तरफ पुलिस और अपराधी दोनों हाइटेक हो गये हैं. वहीं कुछ अपराधी पुलिस के डर से पुराने संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. शहर के चिकित्सक से रंगदारी मांगने की घटना की जांच में जुटी पुलिस ने इसका खुलासा किया, जिस व्यक्ति ने डॉक्टर से रंगदारी की मांग की उसने पत्र के माध्यम से रंगदारी मांगी है और तीन माह का समय भी दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या कहते हैं एसपी
मामले की जांच की जा रही है. किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा.
अवकाश कुमार, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement