शव की पहचान विक्रमपुर निवासी मनोज सिंह के रूप में हुई
Advertisement
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप मिला शव
शव की पहचान विक्रमपुर निवासी मनोज सिंह के रूप में हुई संपत्ति विवाद में पोते ने दादी की लाठी- डंडे से पीटकर की हत्या पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के िलए कर रही है छापेमारी आरा/पीरो : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लोहई गांव में संपत्ति के कारण रिश्ते और मानवता को शर्मसार […]
संपत्ति विवाद में पोते ने दादी की लाठी- डंडे से पीटकर की हत्या
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के िलए कर रही है छापेमारी
आरा/पीरो : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लोहई गांव में संपत्ति के कारण रिश्ते और मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आयी है. संपत्ति विवाद को लेकर पोते ने अपनी ही दादी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपित फरार बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोहई निवासी स्व मोतीलाल सिंह की पत्नी करीब 102 वर्षीया बुजुर्ग सरोजनी देवी उर्फ़ सिराजो कुंवर के चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं.
गुरुवार की रात करीब 10 बजे सिराजो कुंवर अपने बड़े पुत्र स्व राजनाथ सिंह के घर से निकलकर दूसरे पुत्र के घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में खड़ा सिराजो कुंवर का पोता और खदेरन सिंह का पुत्र राहुल अपनी दादी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग महिला का इलाज रात में गांव में ही कराया गया. जहां शुक्रवार की सुबह बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका की पुत्री सुशीला देवी उर्फ धर्मशीला देवी ने शुक्रवार की सुबह इस मामले में राहुल को नामजद आरोपित बनाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार संपत्ति को लेकर सिराजो कुंवर और उनके पुत्रों तथा पोतों के बीच विवाद चला आ रहा था और इसी कारण गुरुवार की रात बुजुर्ग महिला की लाठी- डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी. अगिआंव बाजार पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.
ऑटो पलटा, एक की मौत : पीरो. अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अगिआंव बाजार सोनबरसा नहर पथ पर खननी के समीप गुरुवार की रात एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया़
इस घटना में ऑटो पर सवार सोनबरसा निवासी अजय कुमार नामक एक युवक की मौत होने की खबर है. वैसे इस घटना के बारे में पुलिस ने किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं होने की बात बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement