30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर लदा ट्रक पलटा तेल लूटने को टूट पड़े लोग

जगदीशपुर : पंजाब के लुधियाना से ट्रांसफाॅर्मर लेकर आ रहे ट्रक अनियंत्रित होकर होकर एनएच 30 पर स्थित अटलांटा कंपनी के पास पलट गया. ट्रांसफाॅर्मर से गिर रहे तेल उठाने की होड़ लोगों में लग गयी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन लोग हट नहीं रहे थे. इसके बाद पुलिस को बल […]

जगदीशपुर : पंजाब के लुधियाना से ट्रांसफाॅर्मर लेकर आ रहे ट्रक अनियंत्रित होकर होकर एनएच 30 पर स्थित अटलांटा कंपनी के पास पलट गया. ट्रांसफाॅर्मर से गिर रहे तेल उठाने की होड़ लोगों में लग गयी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन लोग हट नहीं रहे थे.
इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करनी पड़ी. बताया जाता है कि लुधियाना से ट्रक पर एक बड़ा ट्रांसफाॅर्मर लोडकर आरा ले जाया जा रहा था. तभी आरा- मोहनिया मुख्य पथ एनएच 30 के खराब होने व जगह-जगह गड्ढा होने के कारण ट्रक धनगाई थाना क्षेत्र के अटलांटा कंपनी के समीप सड़क पर पलट गया.
ट्रक पलटने के बाद ट्रांसफाॅर्मर से तेल गिरकर सड़क पर बहने लगा, जिसे उठाने की होड़ लोगों में लग गयी. ट्रक के ड्राइवर व सह चालक द्वारा लाख मना करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे थे. इसी बीच इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तेल उठा रहे लोगों को खदेड़ा. ट्रकचालक और सह चालक कमरजीत सिंह और रंजीत सिंह ने बताया ट्रांसफाॅर्मर लुधियाना से लेकर आरा जा रहे थे. सड़क पर गड्ढा होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. धनगाई थाने की पुलिस ने अपनी देखरेख में क्रेन से ट्रक और ट्रांसफाॅर्मर को उठवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें