Advertisement
तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े
आरा : आरा- मोहनिया स्टेट हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के असनी पुल के पास 15 अप्रैल को ऑटो सवार लोगों से हथियार के बल पर लूटपाट करनेवाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. साथ ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने लूटपाट का सामान, गहना खरीदने वाले दुकानदार […]
आरा : आरा- मोहनिया स्टेट हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के असनी पुल के पास 15 अप्रैल को ऑटो सवार लोगों से हथियार के बल पर लूटपाट करनेवाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. साथ ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में पुलिस ने लूटपाट का सामान, गहना खरीदने वाले दुकानदार को भी धर दबोचा. लूटपाट में इस्तेमाल बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों में भोजपुर के ही उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी निवासी अनिल सिंह और सूर्यदेव सिंह शामिल हैं. इनके अलावा इसी थाना क्षेत्र के गड़हा गांव निवासी बंगाली कुमार शामिल हैं. इसके अलावे अभी भी इस गिरोह को तीन सदस्य फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार फरार तीनों अपराधी असनी गांव के ही बताया जाता है.
पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ मोबाइल व गहना बरामद करने के साथ ही लूट में इस्तेमाल दो बाइकों में से एक को पकड़ लूट के पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में लूट के गहने खरीदने वाले असनी के दुकानदार भरत सोनार को भी धर दबोचा है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि बीते 15 अप्रैल को अपराधियों ने हथियार के बल पर तीयर थाना क्षेत्र के अनारीबाग निवासी अनिल कुमार को रोक कर असनी पुल के पास लूटपाट की थी.
ये लोग आॅटो पर सवार होकर सपरिवार संघमित्रा एक्सप्रेस पकड़ने आरा आ रहे थे. तभी असनी पुल के समीप पहले से घात लगाये दो बाइक पर छह की संख्या में सवार हथियारबंद अपराधियों ने आटो रोकने के बाद हथियार का भय दिखा मोबाइल, एटीएम और साठ हजार नकदी ले भागे थे. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू की तो उपलब्धि हाथ लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement