17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले की जनाधिकार पदयात्रा पहुंची पीरो

पीरो : आम जनता को रोजी रोटी, शिक्षा व नौजवानों को रोजगार की गारंटी दिलाने सहित जनहित से जुड़े अन्य मसलों को लेकर भाकपा माले द्वारा प्रस्तावित राज्यव्यापी जनाधिकार पदयात्रा बुधवार को शुरू हुई. भाकपा माले विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक अरुण कुमार सिंह, जवाहर सिंह, स्वदेश भट्टाचार्य आदि नेताओं के नेतृत्व में बिक्रमगंज से […]

पीरो : आम जनता को रोजी रोटी, शिक्षा व नौजवानों को रोजगार की गारंटी दिलाने सहित जनहित से जुड़े अन्य मसलों को लेकर भाकपा माले द्वारा प्रस्तावित राज्यव्यापी जनाधिकार पदयात्रा बुधवार को शुरू हुई. भाकपा माले विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक अरुण कुमार सिंह, जवाहर सिंह, स्वदेश भट्टाचार्य आदि नेताओं के नेतृत्व में बिक्रमगंज से शुरू हुई पदयात्रा में शामिल पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का मोहनी, शिवपुर, हसनबाजार, नोनार सहित अन्य स्थानों पर आम लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.

हसन बाजार में भाकपा माले के पीरो सचिव व पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह महिला नेता सीता देवी, वीरेंद्र नट, राजकुमार सहित दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया. देर शाम यात्रा के पीरो में आगमन होने पर आयोजित जन सभा में भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य व भोजपुर जिला सचिव जवाहर लाल सिंह ने कहा कि देश गहरे संकट के दौर से गुजर रहा है. आज़ादी आंदोलन के लोकतांत्रिक अधिकारों को सरकार रौंद रही है.

न्यायपालिका का भगवाकरण किया जा रहा है. वहीं राष्ट्र को गहरे आर्थिक संकट में धकेल दिया गया है. केंद्रीय कमेटी सदस्य व रोहतास जिला सचिव अरुण सिंह ने कहा कि संविधान, लोकतंत्र व न्याय पर हमला करने वाली मोदी सरकार के खिलाफ व उन्माद-उत्पात की राजनीति ध्वस्त करने के लिए और समाज में अमन-भाईचारे की स्थापित हो. इसके लिए एकजुट होकर यात्रा में शामिल पदयात्री अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को बचाने के लिए मजदूर-किसानों को आगे आना होगा.

उन्हें डटकर इसका ऐलान करना होगा कि खेत-खेती, उद्योग, रोजी-रोटी,शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे जन मुद्दे से भटकाने वाली मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होना होगा. पीरो में जन सभा के दौरान मनीर आलम, खैराती खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें