23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुलसने से बच्ची की मौत, जाम की सड़क

ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू, खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश लोग शाहपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के सहजौली पंचायत के सहजौली डेरा के पासवान टोली में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से 12 लोगों के झोंपड़ीनुमा एवं कच्चे मकान जलकर राख हो गये. भीषण आग की चपेट […]

ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू, खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश लोग

शाहपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के सहजौली पंचायत के सहजौली डेरा के पासवान टोली में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से 12 लोगों के झोंपड़ीनुमा एवं कच्चे मकान जलकर राख हो गये. भीषण आग की चपेट में आने से एक 11 वर्षीय बच्ची कुमकुम कुमारी की मौत हो गयी, जबकि घरों में बंधे एक गाय, एक बछड़ा और बकरी झुलसकर मर गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने शाहपुर-करनामेपुर पथ को जाम कर दिया. इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
ग्रामीणों ने बताया कि तेज पछुआ हवा की वजह से बिजली के तार आपस में टकरा रहे थे. इसी से निकली चिनगारी की वजह से आग लग गयी. अगलगी के दौरान घरों में रखे खाद्यान्न, कपड़े, खाना बनाने के बर्तन तथा नकदी सबकुछ जल गया. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लोगों ने कहा कि समय पर दमकल नहीं आने की वजह से नुकसान ज्यादा हुआ. इस इलाके में अगर दमकल रखने की व्यवस्था होती, तो नुकसान को कम किया जा सकता था.
इनलोगों के जले घर : भीषण अगलगी में रवींद्र पासवान, चंद्रमा पासवान, बिहारी पासवान, विक्रमा पासवान, भागीरथी पासवान, सिपाही पासवान, योगेंद्र पासवान, जगरनाथ पासवान, रामनाथ पासवान, शांति देवी, धर्मेन्द्र पासवान तथा दिलीप पासवान का घर जलकर राख हो गया. अंचलाधिकारी स्वेताभ वर्मा ने आगलगी से प्रभावित घरों में जाकर अगलगी से हुई क्षति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सभी अग्निपीड़ितों को तीन हजार रुपये नगद राशि दी जा रही है. शेष राशि का चेक दिया जायेगा. वहीं भरौली गांव में आग लगने से छह घर जल गये.
वाहनों की लगी लंबी कतार : अगलगी के बाद गुस्साये ग्रामीणों द्वारा सहजौली डेरा के समीप शाहपुर-कारनामेपुर सड़क को जाम कर दिया गया, जिसके कारण यातायात परिचालन बाधित हो गया. जाम में दर्जनों वाहन चालक फंस रहे. लोगों का कहना था कि इस घटना में मरी बच्ची के परिजनों को सरकार उचित मुआवज दें और पीड़ित परिवार को घर मुहैया कराये.
हमर लड़कियो मर गइल हो दादा : अगलगी में सबकुछ गंवा चुके रवींद्र पासवान ने सिसकते हुए कहा कि सभ जरी गइल, हमर लडकियो मर गइल हो दादा. इसके कारण घर मे मातम छा गया और बच्ची की मां दहाड़ मार कर रोते बिलखते हुए औरतों कह रही थी कि हमार कुमकुमवा अब ना लउटि रे दादा. इधर स्थानीय पुलिस द्वारा बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया.
रोजाना की तरह लोगों की दिनचर्या चल रही थी, लेकिन अचानक आग लगने से पलभर में ही सारा कुछ बर्बाद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें