23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 के बाद भी चलेगी बक्सर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर

इस ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों राहत आरा : बक्सर-रघुनाथपुर स्पेशल मेमू पैसेंजर का आगे भी परिचालन जारी रहेगा. इस ट्रेन को एक मार्च से 30 मार्च तक ही एक पूर्व में रेलवे द्वारा चलाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन ट्रेन से होनेवाले राजस्व व यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने […]

इस ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों राहत

आरा : बक्सर-रघुनाथपुर स्पेशल मेमू पैसेंजर का आगे भी परिचालन जारी रहेगा. इस ट्रेन को एक मार्च से 30 मार्च तक ही एक पूर्व में रेलवे द्वारा चलाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन ट्रेन से होनेवाले राजस्व व यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन जारी रखने का फैसला किया है. बहुत जल्द ही इस ट्रेन की आगे की विस्तार संबंधी सूचना रेलवे जारी कर सकता है. बता दें कि चार साल की लंबी लड़ाई के बाद रेलवे ने पटना-रघुनाथपुर पैसेंजर ट्रेन का बक्सर तक विस्तार एक माह के लिए किया था.
प्रभात खबर द्वारा इस ट्रेन के विस्तार को लेकर रेलवे के वरीय अफसरों को लगातार अवगत करा रहा था. गत दिनों दानापुर रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर बक्सर स्टेशन के निरीक्षण के लिए निकले थे. उनके साथ सीनियर डीसीएम विनीत कुमार व मुख्य परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार भी थे.
इसी दौरान प्रभात खबर ने इस ट्रेन के विस्तार होने का फायदा गिनाते हुए यात्रियों की परेशानी को भी दरसाया था. इसके बाद उन्होंने इस मामले पर जल्द पहल करने का आश्वासन दिया था और एक मार्च से इस ट्रेन का बक्सर तक विस्तार कर दिया गया था. रघुनाथपुर से यह ट्रेन अप में 12 बजकर 40 मिनट पर बक्सर के लिए खुल रही है. वहीं दो बजकर पांच मिनट पर पहुंच रही है. डाउन में बक्सर से 3 बजकर 15 मिनट पर खुलती है. रघुनाथपुर से यह ट्रेन शाम सवा चार बजे पटना के लिए खुलती है.
चेनपुलिंग में आयी कमी : आरा रेलवे स्टेशन से बक्सर की ओर जाने के लिए 63227 अप पैसेंजर ट्रेन 9 बजकर 17 मिनट पर खुलने के बारे कोई सवारी गाड़ी नहीं थी, जो बक्सर तक जाती हो.
बक्सर जिले से हजारों की संख्या में छात्र कोचिंग करने के लिए आरा आते हैं. ऐसे में 10 बजे के बाद कोई पैसेंजर नहीं होने से छात्र एक्सप्रेस ट्रेनों में सवार होते थे और जगह-जगह चेनपुलिंग करते थे. इसके कारण बाकी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो जाती थी, लेकिन अब इस पैसेंजर ट्रेन का विस्तार बक्सर तक हो गया है. ऐसे में चेनपुलिंग से भी निजात मिल गयी है. इसके कारण ट्रेनों की अावाजाही सुचारु तरीके से हो रही है.
एक माह के लिए विशेष स्पेशल ट्रेन बनाकर किया था विस्तार : रेलवे पटना से रघुनाथपुर के बीच इस ट्रेन को 63219 अप पटना-रघुनाथपुर पैसेंजर व डाउन में 63220 रघुनाथपुर- पटना पैसेंजर बनाकर चलाता है, लेकिन इसी ट्रेन को रघुनाथपुर से बक्सर के बीच 03219 रघुनाथपुर-बक्सर मेमू बनाकर चला रहा है. इस ट्रेन को फिलहाल एक माह के लिए स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है.
रेलवे के राजस्व में हुई बढ़ोतरी : रघुनाथपुर से बक्सर के बीच होनेवाले राजस्व व एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग को परखा जा रहा है, क्योंकि इस पैसेंजर ट्रेन के पीछे हिमगिरी, श्रमजीवी, पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक, पटना-कोटा, राजेंद्रनगर-इंदौर, दानापुर-सिकंदराबाद, पटना-लोकमान्य तिलक सुविधा ट्रेन चलती है. हालांकि इस पैसेंजर ट्रेन के बक्सर तक चलाने के बाद भी नॉन स्टॉप ट्रेनें डिटेन नहीं हो रही है. वहीं रेलवे के राजस्व में भी इजाफा हुआ है. इस पैसेंजर ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों को राहत हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें