संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में बाइक से गिरकर अधेड़ की मौत
Advertisement
हादसे में महिला समेत दो की मौत, कोहराम
संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में बाइक से गिरकर अधेड़ की मौत आरा : भोजपुर जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. हादसा संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव तथा नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव के समीप हुई है. जानकारी […]
आरा : भोजपुर जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. हादसा संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव तथा नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव के समीप हुई है. जानकारी के अनुसार मृतकों में जमुआंव गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी व कोइलवर थाना क्षेत्र के महकमपुर निवासी पूनम देवी है. पहला हादसा जमुआंव के समीप हुआ. बताया जा रहा है कि जमुआंव गांव निवासी प्रभुनाथ चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण चौधरी शनिवार की सुबह किसी काम से आरा आ रहे थे. इसी दौरान गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी.
इसमें लक्ष्मण चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सिर में काफी चोट आयी थी. आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो गयी. दूसरी घटना आरा-पटना राजमार्ग पर धनुपरा गांव के समीप शनिवार की दोपहर में हुई. इस दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इसमें बाइक पर सवार महकमपुर गांव निवासी ज्वाला ठाकुर की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. मौत के बाद कोहराम मच गया. दोनों के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
बेटी का दांत निकलवाने आयी थी आरा, हो गयी हादसे की शिकार : मृतका पूनम अपनी बड़ी बेटी का दांत निकलवा आरा से घर लौट रही थी, तभी बस ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. कोइलवर थाना क्षेत्र के महकमपुर गांव निवासी पूनम देवी अपनी शादीशुदा बेटी आरती कुमारी का दांत निकलवाने के लिए शनिवार को आरा आयी थी.
दांत निकलवाने के बाद वह अपने पति ज्वाला ठाकुर व बेटी आरती के साथ बाइक से गांव जा रही थी. बाइक सवार बेटी की गोद में साल भर का एक मासूम भी था. इसी क्रम में धरहरा व कायमनगर के बीच पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने बाइक में ठोकर मार दी. इससे पूनम देवी बाइक से गिर गयी और बस उसे रौंदती हुई निकल गयी. वहीं इस हादसे में पूनम के पति ज्वाला ठाकुर भी मामूली रूप से जख्मी हो गये.
बेटी और मासूम बाल-बाल बच गये.
लक्ष्मण की मौत से पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
बाइक दुर्घटना में जमुआंव निवासी लक्ष्मण चौधरी की मौत के बाद उनके पांच बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. पत्नी चंचल देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में वह बार-बार बेहोश होकर गिर जा रही थी. लक्ष्मण चौधरी को तीन पुत्र हिमांशु चौधरी, ओमजी चौधरी व हरिओम चौधरी और दो पुत्रियां अंजलि व प्रियांशु हैं. सभी की पढ़ाई और शादी की सारी जिम्मेदारी लक्ष्मण चौधरी पर ही थी. पिता की मौत के बाद सभी छोटे- छोटे बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement