17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाें की गाड़ियों में लगा जीपीएस, पुलिसकर्मियों पर रहेगी नजर

आरा : भोजपुर पुलिस को पूर्ण रूप से हाइटेक बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. भोजपुर जिले के थाने की गाड़ियों में जीपीएस लगाने की तैयारी चल रही है. अब तक 20 थानाें की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा दिया गया है. अन्य थानाें की गाड़ियों में लगाने की तैयारी चल रही […]

आरा : भोजपुर पुलिस को पूर्ण रूप से हाइटेक बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. भोजपुर जिले के थाने की गाड़ियों में जीपीएस लगाने की तैयारी चल रही है. अब तक 20 थानाें की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा दिया गया है. अन्य थानाें की गाड़ियों में लगाने की तैयारी चल रही है. मुख्यालय द्वारा आदेश के बाद जिले के सभी थानाें को हाईटेक कर देना है.

इसकी तैयारी जोड़-शोर से चल रही है. थाने की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाने से अपराध पर नियंत्रण होगा. साथ ही यह भी पता चलेगा की गाड़ी किस लोकेशन में है. अब पुलिसकर्मी बहाना नहीं बना पायेंगे. जिला मुख्यालय पुलिस कार्यालय में इसका सर्वर लगाया गया है. स्वयं पुलिस कप्तान इसकी मॉनीटरिंग करेंगे.

बता दें कि इसके पहले जीपीएस नहीं लगने के कारण कोई बड़ी घटना होती थी तो संबंधित थाना कितने देर में घटनास्थल पर पहुंचती है. इस बात का पता नहीं चल पाता था. जीपीएस लगने के बाद अब बहानाबाजी बंद हो जायेगी. मुख्यालय में इस बात का पता चलेगा कि गाड़ी का लोकेशन कहां पर है.

इन- इन थानाें की गाड़ियों में लगा है जीपीएस सिस्टम : जिले के कई थानाें की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाये गये हैं. शहर के नगर, नवादा, मुफस्सिल, बड़हरा, कोइलवर, पीरो, संदेश, सहार, तरारी, शाहपुर, बिहिया, जगदीशपुर, उदवंतनगर, गड़हनी, चरपोखरी थानाें की गाड़ियों में सिस्टम लगा दिया गया है. अब भी कई थानाें की गाड़ियों में सिस्टम लगाने की तैयारी चल रही है. बहुत जल्द इस काम को पूरा कर लिया जायेगा.
बिना गाड़ी के भी चल रहे हैं कई थाने : जिले में कई थाने ऐसे हैं, जिन्हें नयी गाड़ियों का आवंटन नहीं किया गया है. कुछ थानाें में गाड़ियों का आवंटन किया गया था, लेकिन उपद्रवियों द्वारा थानाें की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है, जिसके कारण अब तक बिना गाड़ी के ही काम चलाया जा रहा है. जिले के सहार, करनामेपुर ओपी के थाने के गाड़ियों को उपद्रवियों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था, जिसके बाद वहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि विभाग द्वारा कामचलाऊ गाड़ी की व्यवस्था की गयी है.
पुलिस मुख्यालय में बनाया गया है सर्वर एसपी करेंगे मॉनीटरिंग
थाने की गाड़ी के चलने की पल- पल की मिलेगी जानकारी
क्या कहते हैं एसपी
कई गाड़ियों में सिस्टम को लगा दिया गया है. बहुत जल्द अन्य गाड़ियों में भी सिस्टम को लगा दिया जायेगा. तैयारी चल रही है.
अवकाश कुमार, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें