28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”शहीद मोजाहिद के परिजनों की उपेक्षा ठीक नहीं ”

पीरो : सीआरपीएफ के शहीद जवान मो मोजाहिद के परिजनों के प्रति बिहार सरकार का उपेक्षात्मक रवैया अफसोसजनक और आहत करनेवाला है. जवान की शहादत के करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से न्यूनतम 11 लाख की राशि भी अब तक शहीद के परिजनों को नहीं दी जा सकी है, […]

पीरो : सीआरपीएफ के शहीद जवान मो मोजाहिद के परिजनों के प्रति बिहार सरकार का उपेक्षात्मक रवैया अफसोसजनक और आहत करनेवाला है. जवान की शहादत के करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से न्यूनतम 11 लाख की राशि भी अब तक शहीद के परिजनों को नहीं दी जा सकी है, जबकि आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मो मोजाहिद ने अपने साथियों का मनोबल बढ़ाते हुए आगे बढ़कर दुश्मनों से लोहा लिया और शहीद हुए.

ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वयं यहां आकर शहीद के परिजनों का सम्मान करना चाहिए और बिहार सरकार की ओर से वीर शहीद के परिजनों को कम से कम 25 लाख की सहायता राशि प्रदान की जानी चाहिए थी. उक्त बातें गुरुवार को शहीद मोजाहिद के परिजनों से मिलने पीरो पहुंचे कुंवर वाहिनी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने कहीं. उन्होंने कहा कि एक बेटे की शहादत के बाद भी मोजाहिद के पिता अपने एक और बेटे को सीआरपीएफ में भेजना चाहते हैं,

ये हम सबके लिए गर्व की बात है. हम केंद्रीय गृह मंत्री से शहीद मोजाहिद के पिता की इस मांग को पूरा करने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि वे पीरो गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय का नामकरण शहीद मोजाहिद के नाम पर करने के लिए भोजपुर डीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी और बिहार सरकार से बात करेंगे. इस मौके पर जगदीशपुर की जिप सदस्या शीला गुप्ता, कमलेश केशरी, अरुण सिंह और लव कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

देश के लिए जान देनेवाले मोजाहिद की शहादत पर गर्व : संजय
पीरो. आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मो. मोजाहिद के परिजनों से मिलने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे काराकाट से राजद विधायक संजय यादव ने शहीद मोजाहिद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और शहीद के पिता से मिल उन्हें ढाढ़स बंधाया. यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि मोजाहिद की शहादत पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा देश और उनकी पार्टी शहीद के परिवार के साथ खड़ा है.
विधायक ने शहीद के परिजनों को सरकार की ओर से अब तक सम्मानजनक सहायता राशि नहीं मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि शहीद के सम्मान की लड़ाई सदन में भी लड़ी जायेगी. इस मौके पर नंदकुमार सिंह, हीरालाल सिंह, मेराज खान, शेरा खान, संतोष यादव समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.
शहीद के परिवार को दी 50 हजार की सहायता राशि : पीरो. श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मो मोजाहिद के परिवार को सांत्वना देने पीरो पहुंचे हेल्थ एनजीओ के स्टेट को-ऑर्डिनेटर मो जहांगीर ने शहीद मोजाहिद के पिता को 50 हजार की सहायता राशि सौंपी.
और शहीद के परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद हुए मो मोजाहिद के परिवार और यहां की मिट्टी नमन करने आये हैं. दुःख की इस घडी में हम सब शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं. उन्होंने सरकार से शहीद के परिवार को 25 लाख की सहायता राशि तथा एक भाई को नौकरी देने की मांग की. दूसरी ओर शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता नितिन दरबार ने भी शहीद के पिता को 11 हजार रुपये की सहायता राशि सौंपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें